logo

18 वाँ दिव्यांगजन स्वाभिमान सम्मान, पुनर्वास समारोह सामूहिक विवाह समारोह....

न्याय मूर्ति विपिन दीक्षित (उच्च न्यायलय इलाहाबाद )
महाकुम्भ के बाद इस प्रकार दिव्यांग बच्चियों के विवाह मे शामिल होना मेरा पुण्य एवं सौभाग्य - गणेश केशरवानी (मेयर प्रयागराज )
दिव्यांग दुल्हनों ने निकाली बारात,दुल्हनो के चेहरे पर आयी मुस्कान l
विवाहित जोड़ा ही समाज का रीढ़ होता है - राजकुमार चोपड़ा (राष्ट्रीय अध्यक्ष लोक सेवक मंडल )

आज प्रयागराज शहर के राजर्षि टंडन सेवाकेंद्र बैंक रोड पर उस समय कोतुहल देखने को मिला जहाँ पर 10 दुल्हनों ने बारात निकाली तो मानो बैंक रोड पर ऐसा लगने लगा कि पुनः महाकुम्भ आ गया है शहर वासियों मे महिलाओं एवं पुरुषों ने इस बारात को सर आँखों पर लिया और पुष्प वर्षा कर स्वागत किया l लोकसेवक मंडल एवं अनाम स्नेह परिवार के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा दुल्हनो को गृहस्ती का सामान देकर नम आँखों से विदाई किया गया l
कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति विपिन दीक्षित ने वर वधुओं को आशीर्वाद देते हुये कहा की अभूतपूर्व दिव्य भव्य दिव्यांगों के मसीहा कार्यक्रम के आयोजक श्रीनारायण यादव के इस समागम को सैलूट करता हूँ l दिव्यांगता के क्षेत्र मे कार्य करने वाले अन्य प्रान्त से आये हुये महानुभावो को सम्मानित करते हुये यहाँ आकर मै स्वयं सम्मानित हो रहा हूँ l
लोकसेवक मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चोपडा ने अध्यक्षता करते हुये कहा कि विवाहित जोड़ा ही समाज का रीढ़ होता है l सम्मानित जन का ऋणी रहेगा देश,सामाजिक कार्य बहुत कठिन होता है आसन नहीं है यह क्षेत्र l
महाकुम्भ के बाद इस प्रकार दिव्यांग बच्चियों के विवाह मे शामिल होना मेरा पुण्य एवं सौभाग्य है उक्त विचार प्रयागराज के मेयर गणेश केशरवानी ने नव दम्पति दूल्हे और दुल्हनो को उनके वैवाहिक जीवन मंगलमय हो व्यक्त किया l

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से प्रारम्भ होकर माननीय न्यायमूर्ति विपिन दीक्षित ने अभय श्रीवास्तव उपनिदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग मंडल प्रयागराज को दिव्यांगजन के सशक्तिकरण हेतु,आशुतोष यादव सहायक पुलिस कमिशनर कानपुर को दिव्यांगजन अधिकार संवर्धन हेतु,राजा रमन खन्ना दिल्ली को दिव्यांगजन सेवा समर्पण हेतु,मनीष कुमार पंजाब को दिव्यांगजन पुनर्वासन हेतु,सुन्दर लाल गौतम हरिद्वार को दिव्यांगजन सशक्तिकरण हेतु, रश्मि पोद्दार प्रयागराज को संस्था सहयोग हेतु एवं अनुराधा प्रयागराज को दिव्यांग चेतना जागरण हेतु अंगवस्त्र,मोमेंटो,श्रीफल,प्रस्संति पत्र,मिष्ठान,ड्राईफ़्रूट और बुके देकर सम्मानित किया l
कार्यक्रम का कुशल संचालन ओमप्रकाश शुक्ल निदेशक सागर अकादमिक एवं स्वागत शिक्षाविद लोकसेवक मंडल के सचिव ब्रह्माप्रकाश तिवारी धन्यवाद ज्ञापन कर्मचारी नेता रविशंकर मिश्र ने दिया l
दुल्हनो को चंदन टीका और आरती उतार कर स्वागत सुभाष राठी, मधू यादव, डॉ गीता कौरा, प्रेमलता शुक्ला, कांता चोपडा, प्रीती रानी दूबे, अनीता पाण्डेय, नीतू केशरवानी, फरीदा परवीन, रीता आजमानी, शिखा, पदमा वती, डॉ सुधा पाण्डेय ने ढ़ोल ताशा बैंड बाजे पर नाचते गाते किया l
पुनर्वास एवं सामूहिक विवाह समारोह मे सुनैना संग प्रदीप,सरोज संग रामू कश्यप,रीता संग भोला,सविता संग मदन मोहन,चंचल संग रज्जू प्रसाद,रंजना संग रंजीत कुमार,पूनम संग सोनू भारतिया,यशोदा संग दिलीप,कविता संग मोनू,पाखी संग दीपक को डॉ प्रकाश जी छोटे महराज ने वैदिक रीति से सात फेरों संग सप्तपती वचन दिला कर एक दूसरे का ध्यान देने व घर गृहसती चलाने का आशीर्वाद दिया, तो प्रसिद्ध शायर और कवि जावेद सिद्दकी और प्रशांत मौर्य ने अपने शेरों शायरी से पूरे महफ़िल मे शमा बाँधे रहे l
कार्यक्रम लोकसेवक मंडल एवं अनाम स्नेह परिवार के तत्वाधान मे सम्पन्न हुआ विशेष सहयोग सलीम शेरवानी विकास मंच,माया अर्नामेंट,अखिल भारतीय महिला परिषद शहर शाखा प्रयागराज का रहा तो वहीं पर कार्यक्रम को सफल बनाने मे जमुनोत्री गुप्ता, डॉ बीना सिंह,कुलदीप यादव,डॉ स्वीटी मौर्य,बरिष्ठ समाजसेवी योगेश शुक्ला,मनोज कुमार पाण्डेय,कविता यादव त्रिपाठी, सभासद शिवसेवक सिंह, अन्नू घिडियाल, मनोज केशरवानी, आशीष द्विवेदी,,हिना खान,अनिल जायसवाल,अभिषेक चौहान, घनश्याम मास्टर, इन्द्रेश नारायण पाण्डेय, रिंकू यादव, ज्ञानेंद्र गौतम, लवलेश सिंह, मिठाई लाल, चंद्र शेखर, अनन्त कुमार मामा, डॉ उदय प्रताप सिंह, प्रीती निवेश, चंदन, गुड्डू पंडित, रघुनाथ, भगत सिंह, दीप चंद, ओ पी सिंह, फूलचंद यादव,सुनीता जायसवाल, साजिद अली आदि हजारों नर नारी उपस्थिति रहे उपरोक्त जानकारी रविशंकर मिश्र कर्मचारी नेता मिडिया प्रभारी अनाम स्नेह ने दिया l
रविशंकर मिश्र

0
254 views