logo

जालंधर के बाद इस जगह लगी झुग्गियों में आग, 15 परिवार उजड़े


टांडाः गांव सीकरी की अनाज मंडी में शुक्रवार सुबह लगी आग के कारण प्रवासी मजदूरों की 15 झुग्गियां जलकर ख़ाक हो गई, जिस कारण प्रवासी खेत मजदूरों का लाखों रुपयों का नुक्सान हुआ है|

सुबह 9 बजे के करीब अचानक झुग्गियों में आग भड़क उठी और देखते ही देखते आग के विकराल रूप धारण कर लिया| लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की प्रंतु आग आगे बेबस रहे| आग के कारण बिहार व अन्य राज्यों से संबंधित प्रवासी खेत मजदूरों व अन्य लगभग 15 परिवारों की झुग्गियां जलकर ख़ाक हो गई| 


आग का शिकार हुए परिवारों के सदस्यों ने बताया कि आग के कारण उनकी कमाई हुई सारी नगदी व सामान तबाह हो गया और उन सभी की लगभग 8 लाख रूपए का नुक्सान हुआ है| इस मौके पीड़ित परिवारों के साथ हमदर्दी व सहायता करने आए सरपंच सेवा सिंह व पंचायत मेंबरों ने इन परिवारों की सहायता करने की अपील की है| जिक्रयोग है कि पिछले वर्ष भी मार्च महीने में जहां आग लगी थी| आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चला|

126
14647 views