logo

स्लग जिला प्रशासन बेरहम कानपुर देहात की बेवा महिला जिलाधिकारी की चौखट पर रो रो कर अपनी व्यथा बता रही है लेकिन जिला प्रशासन है कि उसकी सुनने को तैयार ही नहीं है

जिला प्रशासन बेरहम

कानपुर देहात की बेवा महिला जिलाधिकारी की चौखट पर रो रो कर अपनी व्यथा बता रही है लेकिन जिला प्रशासन है कि उसकी सुनने को तैयार ही नहीं है

दरअसल, पूरा मामला कानपुर देहात के रसूलाबाद तहसील क्षेत्र कस्बे गौतम बुध नगर का है जहां बेवा महिला मालती देवी पुश्तैनी 50 साल से सरकारी जमीन पर जीवन यापन कर रही है और वही जमीन जब नगर पंचायत हो जाती है तो बेवा महिला को उस जमीन से बेदखल कर दिया जाता है जिसकी शिकायत लेकर अब वह जिला प्रशासन के चक्कर काट रही है और रो रो के बता रही है साहब मेरी जमीन दिलवा दो नगर पंचायत अब जबरदस्ती हमारी जमीन हमसे  छीन रहा है और निर्माण कार्य कर रहा है, हम दलित बेवा होने के चलते  कोई अधिकारी हमारी सुनने को तैयार नहीं है नगर पंचायत ई ओ के इशारे पर जमीन कब्जा की जा रही है  हम अगर मना करते हैं  तो हमारे साथ मारपीट भी करते हैं।

और साहब हमको मारा भी है हालांकि जब क्षेत्रीय प्रशासन ने उसकी एक भी नहीं सुनी तो अब वह जिला प्रशासन के चक्कर काट रही है और रो रो के अपनी व्यथा बता रही है।

और नगर पंचायत पर आरोप लगा रही है यह लोग जबरजस्ती हमारी जमीन छीन रहे हैं आप जिला प्रशासन से गुहार लगा रही है कि निर्माण कार्य बंद करा दिया जाए और जिला स्तरीय जांच कराई जाए लेकिन अधिकारी उसकी सुनने को तैयार ही नहीं है

मालती देवी पीड़ित महिला

126
14721 views