logo

कटनी पहुंचेंगे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी... यश एवं अनुकृति को आशीर्वाद देने कुछ देर बाद कटनी पहुंचेंगे..

कटनी। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आज रविवार 02 मार्च 2025 को दोपहर 3:00 बजे कटनी आगमन हो रहा है। भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक सोनी “टंडन” द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार विजयराघवगढ़ विधायक संजय पाठक के सुपुत्र चिरंजीव यश के विवाह उपरांत नव दंपत्ति को आशीर्वाद देने कटनी पहुंचगे मुख्यमंत्री।

वे दोपहर 3.00 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा झिंझरी हेलीपैड पहुंचेगे, जहां से विधायक संजय सत्येंद्र पाठक के निवास पाठक वार्ड जाएंगे, तत्पश्चात कलेक्ट्रेट में आवश्यक बैठक उपरांत हेलीकॉप्टर द्वारा ही भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे। मुख्यमंत्री इससे पहले दोपहर 4 बजे कटनी पहुंचने वाले थे दौरे में मामूली संशोधन हुआ है।


19
4045 views