logo

मुख्‍यमंत्री ने बालाघाट में 264 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का किया लोकार्पण व 61 करोड़ के कार्यो का भूमिपूजन ,

बालाघाट ( मध्य प्रदेश)
देश के गृह मंत्री की विशेष निगरानी नक्‍सल गतिविधियों पर,

पॉंच वर्षों में 2 लाख 70 हजार पदों पर सरकारी भर्ती होगी,
मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश में धान उत्‍पादक किसानों को अब 4 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर प्रोत्‍साहन राशि दी जाएगी। प्रदेश में 2600 रुपये प्रति क्विंटल गेंहू खरीदने का पहले ही निर्णय लिया गया चुका है। अब गेंहू उत्पादक किसानों के साथ ही धान उत्पादक किसानों के घर भी खुशहाली लाने के लिए शासन प्रतिबद्ध है। साथ ही उन्होंने प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने के सम्बंध में कहा कि अगले 5 वर्षो में 2 लाख 70 हजार युवाओं को सरकारी पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें 1 लाख शासकीय पदों पर भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ की जा चुकी हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज बालाघाट में आयोजित किसान सम्मेलन व दिव्यांगजन सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम में किसानों को सम्बोधित कर रहें थे। यहाँ उन्होंने खिलाड़ियों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर के हॉकी एस्ट्रोटर्फ और विद्यार्थियों के लिए 4 सीएम राइज स्कूलों का लोकार्पण सहित कुल 264.42 करोड़ रुपये के 78 कार्यों का लोकार्पण व 61.93 करोड़ रुपये के 39 विकास कार्यो का भूमिपूजन भी किया।

आतंक फैलाने वाले नक्सलियों को बख्शा नही जाएगा

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में आतंक और भय फैलाने वाले नक्सलियों के लिए प्रदेश में कोई स्थान नहीं है। देश से नक्‍सल जड़े खत्‍म करने के लिए केन्‍द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह की विशेष निगरानी में नक्सल उन्‍मुलन मिशन-2026 पर लगातार कार्य चल रहा है। हमारे राज्य में ऐसी गतिविधि को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रदेश में नक्सलियों का कोई स्थान नहीं है। यहाँ नक्‍सल उन्‍मूलन के लिये लगातार कड़ी कार्यवाही की जा रहीं हैं। उन्होंने मप्र की नक्सल आत्मसमर्पण नीति के सम्बंध में कहा कि प्रदेश में आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों के लिए एक खास नीति भी बनी है। इनके लिए विकास के रास्ते खोल कर मुख्य धारा में लाने के भी प्रबंध किए है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विक्रम और मोहम्मद को सौंपी मोटराइज्ड ट्रायसिकल की चाबी व यूडीआईडी कार्ड

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कार्यक्रम के दौरान दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्रायसिकल और यूडीआईडी कार्ड वितरित किये। उन्होंने मुख्य कार्यक्रम के लिए बनाए मंच के पास ही दिव्यांगजनो के लिए आयोजित हुए शिविर में पहुँचकर सांकेतिक रूप से विक्रम परते और मोहम्मद खान को मोटराइज्ड ट्रायसिकल और यूडीआईडी कार्ड प्रदान किये।

मुख्‍यमंत्री ने इन कार्यों का किया भूमिपूजन

मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने बालाघाट प्रवास के दौरान कुल 61 करोड़ 93 लाख की लागत के 39 कार्यों का भूमिपूजन किया। इसमें 50 बिस्‍तरीय सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र वारासिवनी का 100 बिस्‍तरीय में उन्‍नयन कार्य, 8.68 करोड़ की लागत से खरपडिया से शिवनहेटी कटंगी में जलमग्‍नीय पुल का निर्माण, 9.12 करोड़ की लागत से नवगठित लामता तहसील कार्यालय का निर्माण, 4.26 करोड़ की लागत से खामी से टिकरिया मार्ग का निर्माण, 3.15 करोड़ की लागत से शासकीय अरण्‍य भारती पी जी महाविद्यालय बैहर के मौजूदा भवन का विस्‍तार का कार्य, 2.55 करोड़ की लागत से फतेहपुर से कुकडा मार्ग का निर्माण कार्य, 1.48 करोड़ की लागत से टंटाटोला से हुडीटोला मार्ग का निर्माण कार्य एवं 1.23 करोड की लागत से शासकीय हायर सेकेंडीर स्‍कूल लिंगा में 3 नग लैब एवं 4 नग अतिरिक्‍त कक्ष का निर्माण कार्य के साथ ही 31 अन्‍य कार्यों का भूमिपूजन सुनिश्चित किया गया हैं।

कार्यक्रम के दौरान सांसद श्रीमती भारती पारधी ने स्वागत उद्बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव का आगमन बड़ा यादगार है। इस बार उन्‍होंने करोड़ो रूपये के विकास कार्यो का लोकार्पण व भूमिपूजन किया है। तो दूसरी ओर जिले के दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित किये है। दिव्यांगों को सहायक उपकरण वितरण के लिए सामाजिक न्याय विभाग व भारत सरकार की व्योश्री योजना के माध्यम से चिन्हांकन किया गया। इसमें 1412 दिव्यांगों और 1040 वरिष्ठ नागरिकों को सहायक उपकरण वितरित किए हैं।मुख्यमंत्री डॉ यादव ने पेंशन योजना के हितग्राहियों को प्रमाण पत्र,रेलवे पास और बस पास भी प्रदान किए हैं। इसके लिए मुख्यमंत्री डॉ यादव का बहुत बहुत आभार। कार्यक्रम में सांसद श्रीमती पारधी ने बताया कि केंद्र सरकार के सहयोग से मलाजखण्ड में ताम्र परिशोधक कारखाना लाने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही यहाँ रेल लाइन बिछाने की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। बालाघाट में रेलवे गुड्स शेड को भी परिवर्तित किया जा रहा है जिससे यहाँ ट्रेनों की संख्या बढ़ेगी और यात्रियों को काफ़ी सहूलियत मिलेगी।

कार्यक्रम के दौरान ये रहें उपस्थित

बालाघाट के रेंजर कॉलेज में आयोजित राज्‍य स्‍तरीय कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्री सम्राट सिंह सरस्‍वार, विधायक कटंगी श्री गौरव पारधी, बालाघाट विधायक श्रीमती अनुभा मुंजारे, वारासिवनी विधायक श्री विक्‍की पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती ठाकुर, पूर्व मंत्री द्वय श्री गौरीशंकर बिसेन व श्री रामकिशोर नानू कावरे, पूर्व विधायक श्री प्रदीप जायसवाल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजा लिल्हारे, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेखा बिसेन, समाजसेवी श्री राजेश पाठक, समाजसेवी किरण भाई त्रिवेदी, आईजी श्री संजय कुमार, कलेक्टर श्री मृणाल मीना, जिला पंचायत सीईओ अभिषेक सराफ, एसडीएम श्री गोपाल सोनी सहित बड़ी तादाद में किसान व लाडली बहनें मौजूद रहीं।

15
406 views