logo

राजस्थान पुजारी सेवक महासंघ ने आज आदरणीय लोकसभा स्पीकर महोदय बिरला जी के आवास पर हुई जनसुनवाई के दौरान मुलाकात की

Breaking news Kota Rajasthan se
राजस्थान पुजारी सेवक महासंघ ने आज आदरणीय लोकसभा स्पीकर महोदय बिरला जी
के आवास पर हुई जनसुनवाई के दौरान मुलाकात की जिसमें पुजारीयो की समस्या के लिए बात हुई जिसमें मुख्य मुद्दा 13 /12 /1991 में जो नाम हटाए थे उन्हें वापस बहाल किया जाए पुजारी की फार्मर आईडी बनाई जाए मुलाकात करने वालों में से प्रदेश महामंत्री दयाराम शर्मा ब्राह्मण कल्याण परिषद अनिल जी तिवारी प्रदेश उपाध्यक्ष बनवारी शर्मा संगठन महामंत्री आनंद जी शर्मा प्रदेश प्रचार मंदिर राजेंद्र शर्मा संभाग महामंत्री मनमोहन शर्मा संभागीय अध्यक्ष महेंद्र शर्मा गिरधार दधीच अनिल जी गौतम लव कुश वैष्णव बनवारी वैष्णव रघुवीर शर्मा महावीर जी शर्मा राजेश जी , अनिल जी शर्मा बूंदी,ओम जी शर्मा बूंदी, शहजाद मोहम्मद शाह बरुंधन, जब्बार शाह कोटा आदि पुजारीगण माैजूते थे

52
712 views