logo

एन एच 69 से देवकली गांव तक जोड़ने वाली सड़क का हो रहा लीपा पोती। लोगो में आक्रोश।

एन एच 69 से देवकली गांव तक जोड़ने वाली सड़क का हो रहा लीपा पोती। लोगो में आक्रोश।

राष्ट्रीय प्रसार/राजेश कुमार

गुरुया /गया --गुरारू प्रखंड के देवकली गांव में गुरुआ गुरारू मेन रोड से देवकली उच्च विद्यालय तक मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सड़क का निर्माण कार्य गुरुआ के विधायक विनय कुमार यादव के द्वारा कराया जा रहा है लेकिन सड़क निर्माण इतना घटिया तरीका से किया जा रहा है कि ग्रामीणों ने कार्य को देखकर उग्र हो गए और हो हंगामा करने पर उतारू हो गए। देवकली गांव के जनता बतलाते है कि सड़क पर कालिख का काम चल रहा है जिसका मोटाई आधा इंच भी कही कही नहीं है लोग बताते है कि एक तो कई वर्षों बाद किसी सड़क का निर्माण होता है और इस प्रकार के घटिया निर्माण होने से इस सड़क एक से दो महीना में ही सड़क खराब हो जाएगा। देवकली गांव के जनता हो रहे घटिया निर्माण का उच्च स्तरीय जांच गया जिलाधिकारी से किए कर रहे है और एक अच्छे सड़क बनवाने में सहयोग करे।आंदोलन कर रहे व्यक्ति में विक्रांत कुमार ,शैलेन्द्र प्रसाद, विजेंद्र प्रसाद,उपेन्द्र प्रसाद, अभिजीत,देवेंद्र प्रसाद और अन्य ग्रामीणों ने मिलकर सड़क निर्माण में हो रहे घटिया निर्माण का विरोध किए।

143
6748 views