logo

उपायुक्त श्री विशाल सागर ने महाशिवरात्रि व शिवबारात के सफल संचालन को लेकर बेहतर कार्य प्रदर्शन करने वाले पदाधिकारियों व कर्मियों किया सम्मानित.

देवघर झारखंड
धनंजय राणा।
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री विशाल सागर की अध्यक्षता में महाशिवरात्रि व शिवबारात के सफल संचालन को लेकर महाशिवरात्री महोत्सव 2025 सम्मान समारोह का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया। इस दौरान उत्कृष्ठ प्रदर्शन को लेकर वरीय पदाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों, अधिकारियों तथा कर्मियों को सम्मानित किया गया।

इसके अलावा कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री विशाल सागर ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि सभी के सहयोग से ही महाशिवरात्रि व शिवबारात का सफलता पूर्वक आयोजन संपन्न कराया जा सका है। आगे उन्होंने कहा कि सभी ने अपने अपने कर्तव्यों का निर्वाहन पूरी तत्परता से की है और इसकी जितनी भी प्रशंसा की जाय कम है। इस महाशिवरात्री महोत्सव में जिले ने कई कीर्तिमान स्थापित किए है। इसके अलावे उन्होंने कहा कि मेला के दौरान अधिकारियों, दण्डाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों व जवानों के पुरी कर्तव्यनिष्ठा व जवाबदेही के साथ अपने ड्यूटी का निर्वहन किया। जिसका परिणाम रहा कि पूरे महाशिवरात्रि 2025 को बिना किसी अप्रिय घटना के शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराया जा सका।

इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी, देवघर श्री रवि कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री अशोक कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री शैलेष कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री राहुल कुमार भारती, यातायात डीएसपी श्री लक्ष्मण प्रसाद, हेडक्वार्टर डीएसपी श्री वेंकटेश कुमार, प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय शाखा श्री मुकेश कुमार, जिला खेल पदाधिकारी श्री संतोष कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, ट्रैफिक इंचार्ज श्री माईकल कोड़ा, सहयोगी अधिकारी एवं कर्मी आदि उपस्थित थे।

5
311 views