
अप्पर अनियाला के 19 वर्षीय हरदीप सिंह उर्फ जिया का अपहरण के बाद की गई हत्या की
अप्पर अनियाला के 19 वर्षीय हरदीप सिंह उर्फ जिया का अपहरण के बाद की गई हत्या की साजिश उसी की पूर्व प्रेमिका द्वारा रची गई थी। किशोरी ने नए प्रेमी व उनके दोस्तों संग मिलकर पूरी वारदात को अंजाम दिया। हत्या के पहले हरदीप सिंह को शरीर पर जख्म देकर तड़पाया गया और मौत के घाट उतारने के बाद नंगल से आनंदपुर जाने वाली नहर में फैंक दिया। इस दर्दनाक वारदात में पुलिस ने जहां किशोरी समेत चारों को दबोचने के बाद अदालत में पेश किया है। वहीं शव की तलाश के लिए शुक्रवार को पूरा दिन ऊना पुलिस टीम नंगल से आनंदपुर जाने वाली नहर को छानती रही। इतना ही नहर किनारे से फांरेसिक टीम ने साक्ष्य भी जुटाए हैं। देर शाम तक पुलिस को शव नहीं मिला। ऐसे में अब रविवार को एनडीआरएफ टीम नहर की गहराई में उतर जिया के शव को ढूंढने का प्रयास करेगी। पड़ताल के दौरान पुलिस ने एक आरोपी मनप्रीत निवासी रायपुर सहोड़ा को हरोली के एक धार्मिक स्थल से गिरफ्तार किया, तो दूसरे आरोपी तरणजीत निवासी देहलां को मैहतपुर से दबोचा। मामले में फरार चले रहे मुख्य आरोपी सहित किशोरी को ऊना पुलिस ने प्रदेश के जिला मंडी से दबोचा। वहीं मामले में पहले दिन गिरफ्तार हुए तरणजीत व मनप्रीत से पुलिस रिमांड खुलासा किया गया कि जिया की हत्या कर नहर में फैंक दिया है। शनिवार को पुलिस दोनों आरोपियों को लेकर घटनास्थल ब्रह्मापुर-नंगल नहर किनारे पहुंची। जहां पर फांरेसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाएं। वहीं दूसरे दिन पकड़े गए मुख्य आरोपी वंश उर्फ बंटू निवासी अप्पर अरनियाला व किशोरी को शनिवार शाम पुलिस के सख्त पहले में कोर्ट में पेश किया गया। अदालत ने मुख्य आरोपी युवक को 4 दिन के पुलिस रिमांड मंजूर किया है। जबकि किशोरी को जूविनाइल जेल समूर कलां रवाना कर दिया गया है। जिला पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह का कहना है कि आरोपियों से मिली आरंभिक सूचना के अनुसार पुलिस ने हरदीप उर्फ जिया को पंजाब के ब्रह्मपुर पहुंचकर नदी में खोजने का प्रयास किया है। इसके साथ ही फॉरेंसिक टीम के सदस्यों ने भी मौके का मुआयना करते हुए कुछ तथ्य जुटाए हैं। उन्होंने कहा कि हरदीप उर्फ जिया की किडनैपिंग और संभावित हत्या के क्या कुछ कारण रहे हैं। इस पुलिस रिमांड के दौरान इन तमाम चीजों को खंगालने का काम किया जाएगा।