logo

आप हमें समर्थन दीजिए हम आपको परिवर्तन देंगे: सीमा राघव

बुलंदशहर। जिला पंचायत क्षेत्र वार्ड नंबर 33 से भावी उम्मीदवार सीमा  राघव पत्नी सुनील सिंह राघव  जिला अध्यक्ष हिंदू युवा वाहिनी बुलंदशहर ने

क्षेत्र के प्रत्येक गांव गांव में जाकर के क्षेत्रवासियों का और अपने सभी बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया उन्होंने साथ-साथ यह वादा भी किया कि आप हमें समर्थन दीजिए हम आपको परिवर्तन देंगे सबका साथ होगा सबका विकास होगा और सबका विश्वास होगा


 सीमा राघव का गांव कमोना  क्षेत्रवासियों द्वारा स्वागत किया और क्षेत्रवासियों ने बताया कि श्री सुनील सिंह राघव हिंदू संगठन के जिला अध्यक्ष के साथ साथ क्षेत्र के समाजसेवी है क्षेत्र में जब भी उनको याद किया जाता है तो वह वहां पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हैं क्षेत्रवासियों ने  सीमा राघव को आशीर्वाद देते हुए कहा कि हम आपके साथ हैं

138
14846 views