logo

usk मानवाधिकार द्वारा फिर से नि:शुल्क कैम्प लगाया गया(AIMA MEDIA)

उज्जैन।आज 28 फरवरी2025 को usk मानवाधिकार उज्जैन मध्य प्रदेश टीम के द्वारा वार्ड क्रमांक 3 विराट नगर रोड आगर नाका नागोरी ऑनलाइन सेंटर पर एक बार फिर से सामग्री e-kyc एवं वोटर कार्ड अपडेट ओर सुकन्या कन्या योजना खाता एवं जीरो खाता बनाने के लिए नि:शुल्क कैम्प लगाया गया।इस आयोजन में usk मानवाधिकार टीम उपाध्यक्ष एडवोकेट अशफ़ाक मुल्तानी जी, संयुक्त सचिव गुलरेज अंसारी जी,मंत्री वाजिद अली जी,सहायक प्रमोद चम्पावत जी,वाहिद नागोरी जी,शाहरुख शाह जी, बैंक अधिकारी अंकित जैन जी,इकरार अंसारी जी, आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया। क्षेत्रीय पार्षद पंकज चौधरी जी अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष शेर अली जी आदि उपस्थित रहे।संस्था अध्यक्ष शैहरोज कुरेशी जी ने सभी का आभार व्यक्त किया ।

3
1194 views