logo

यूपी के इस गांव में आएंगी बेल्जियम की राजकुमारी एस्ट्रिड,

बेल्जियम-भारत बिजनेस सीरीज के तहत बेल्जियम की राजकुमारी दो मार्च को अपने दूसरे पोटैटो प्रोसेसिंग प्लांट के शिलान्यास के लिए बिजनौर पहुंच रही है. इस दौरे में उनके साथ 65 सदस्यों की टीम भी पहुंचेगी. राजकुमारी और उनके प्रतिनिधि मंडल का स्वागत सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे.750 करोड़ से होगी तीन यूनिट की स्थापना
इसमें आलू से फ्रेंच फ्राई, मैश पोटैटो, पोटैटो पाउडर, आलू चिप्स बना कर पैकिंग करके देश और दुनिया के कई देशों को सप्लाई किया जाता है. भारत की इस फैक्ट्री से फ्रांस, इंग्लैंड, जर्मनी, इटली आदि देशो को फ्रेंच फ्राई, मैश पोटैटो, पोटैटो पाउडर, वेजिटेबल पाउडर एक्सपोर्ट किया जाता है. बेल्जियम भारत बिजनेस मिशन के तहत 750 करोड़ की लागत से बिजनौर में तीन यूनिट स्थापित करेगी, जिसमें पोटैटो (आलू) प्रोसेसिंग, वेजिटेबल प्रोसेसिंग, आलू से जिन, व्हिस्की, वोदका मैन्युफैक्चरिंग होगा.

109
2941 views
1 comment  
  • Rajeev Kumar

    महमूदपुर गंज गांव