बड़ी खबर !!!
विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर एक बार फिर फायरिंग का मामला जोर पकड़ता हुआ !!!
राजधानी देहरादून, उत्तराखण्ड से राम गौड़ की ताजा रिपोर्ट !!!
आपको बताते चलें कि लम्बे समय से विधायक उमेश कुमार और प्रणव चैम्पियन के बीच विवाद चल रहा है l एक बार फिर से फायरिंग का मामला तूल पकड़ने लगा है l
जिसके चलते एक बार फिर से विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर फायरिंग का मामला सामने आया हैl
एसएसपी हरिद्वार के द्वारा कड़ा अख्तियार अपनाते हुये एवं मामले में सख्त कार्रवाई करते हुये, SSI लाइन हाजिर और दरोगा को सस्पेंड करने की खबर आई है l
बतातें चले कि खानपुर से पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने भी बीती 26 जनवरी को विधायक उमेश कुमार के कैंप कार्यालय पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी l हालांकि उसी समय से प्रणव सिंह चैंपियन रोशनाबाद जेल में बंद हैं l