logo

बिहार में अपराधियों का खौफ

पटना । बिहार में अपराधियों का मनोबल चरम सीमा पर है। बीते दिन रोहतास जिला अनतर्गत विक्रमगंज के नाथाबीघा निवासी शिव प्रसाद शाह जी के बेटे रौशन कुमार को गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। गोली लगने से दूसरे बेटे अरुण जी का इलाज चल रहा है।

स्थिति काफी भयावह है। आज पप्पू यादव ने  शोकाकुल परिजनों से मुलाकात कर गहरा दुःख प्रकट किया। साथ ही पार्टी की ओर से तत्काल ₹25000 की आर्थिक मदद की गई है। मृतक रोशन कुमार के दोनों बच्ची के नाम से 50-50 हजार का फिक्स डिपाजिट किया जाएगा। बहन की शादी की जिम्मेदारी भी पप्पू यादव जी ने लिया है।

241
41478 views