logo

पुण्यतिथि पर साहित्यकार शिवनाथ प्रमाणिक को दी गई श्रद्धांजलि :

बोकारो (झारखंड) :

खोरठा व हिंदी के दिवंगत वरिष्ठ साहित्यकार शिवनाथ
प्रमाणिक को उनकी प्रथम पुण्यतिथि पर गुरुवार को पुरनाटांइड, रानीपोखर में भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी। उनकी पत्नी विशो देवी, ज्येष्ठ पुत्र मुकेश कुमार, पुत्रवधु सविता देवी, साहित्यकार शांति भारत, मधु छंदा, प्रदीप कुमार दीपक, श्याम सुंदर केवट, डॉ पूर्णेदु गोस्वामी, रंजन ठाकुर, गिरिधारी गोस्वामी उर्फ आकाश खूंटी ने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। साहित्यकारों ने खोरठा और हिन्दी साहित्य में उनके योगदान की चर्चा की।

131
26674 views