logo

राजस्थान केन्द्रीय विश्वविद्यालय में 1 मार्च को 8th दीक्षांत समारोह का आयोजन जा रहा हैं।

राजस्थान केन्द्रीय विश्वविद्यालय में 1 मार्च को आठवीं दिक्षांत समारोह का आयोजन किया जाएगा। विश्वविद्यालय कि तरफ से कार्यक्रम के लिए प्रबंधन टीम पूरी तरह से सक्रिय हैं।
इस कार्यक्रम के मौके पर छात्र छात्राओं के द्वारा हर्षोल्लास पूर्वक अपने-अपने कला-कृतियां व कला-संस्कृति कार्यों में योगदान दिया जा रहा हैं।
विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह के अवसर पर मुख्य-अतिथि माननीय प्रोफेसर T.G Sitharam (Chairman AICTC), व विशिष्ट-अतिथी माननीय डॉ. निलेश देशाई (Director ISRO) उपस्थित रहेंगे। दीक्षांत समारोह कार्यक्रम के दौरान राजस्थान केन्द्रीय विश्वविद्यालय के कुलाधिपति माननीय Dr. K. Kasturirangan व कुलपति माननीय Prof. Anand Bhalerao जी उपस्थित रहेंगे। इस दौरान विश्वविद्यालय के सभी School of Dean व Head of Department व अन्य प्रोफेसर, शिक्षा कर्मचारी, गैर शिक्षा कर्मचारी, राज्यकिय प्रशासन, संस्थानिक प्रशासन, अतिथिगण, पूर्व छात्रगण व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहेंगे। इस कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय कि कला-कृतियां, पीएचडी और स्नातकोत्तर छात्राओं को डिग्रीयां वितरण व अतिथिगण के द्वारा अनुभव प्रदान किए जाएंगे।
इसके लिए विश्वविद्यालय प्रबंधक द्वारा पिछले कई महीनों से तैयारीयां किया जा रहा था। सुत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ऐसा बताया गया।
कार्यक्रम के लिए आस पास के माननीय लोगों को उत्साहित पूर्वक निमंत्रित कर दिया गया है।

41
5909 views
2 comment  
1 shares