logo

दरभंगा में पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजित

दरभंगा । नेहरू युवा केंद्र दरभंगा के द्वारा पासवान युवा क्लब दरभंगा के तत्वावधान में भारत सरकार द्वारा निर्देशित पड़ोस युवा संसदकार्यक्रम विश्व में किसका आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित करअपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि इस प्रकार के युवाओं में स्किल डेवलपमेंट वालेकार्यक्रम से स्थानीय युवा अपनी हिचकिचाहट को दूर कर स्वंय में निखार ला पाएंगे।उन्होंने कहा कि भारत सरकार इस प्रकार के युवाओं को लाभान्वित करने वाले विभिन्नयोजनाएं संचालित की जा रही है, परंतु हमारे युवा साथी ज्ञान के अभावमें कई सारे सरकारी योजनाओं का लाभ लेने से वंचित हो जाते हैं, इसलिए नेहरू युवा केंद्र द्वाराआयोजित इस प्रकार के कार्यक्रम से हमारे युवा स्वयं को जागृत बनाकर समाज कोविभिन्न क्षेत्रों में जागरूक कर सकते हैं एवं करेंगे।

मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित प्रेमचंद्र यादव जिला राजद युवाउपाध्यक्ष ने कहा कि ग्रामीण परिवेशों में इस प्रकार का आयोजन निश्चित है। ग्रामीणयुवाओं में मील का पत्थर साबित होगा तथा हमारे युवा वर्ग नेहरू युवा केंद्र सेजुड़कर समाज और राष्ट्र के विकास में अपनी भूमिका को सुनिश्चित करेंगे। 

 इस अवसर पर पासवान युवा क्लब के अध्यक्ष अमरदीप कुमार राणा नेकहा कि नेहरू युवा केंद्र विभिन्न प्रकार के युवाओं को लाभान्वित करने वालीगतिविधि का संचालन विभिन्न क्षेत्रों में करती रहती है, इसी क्रम में आज इसका आयोजन किया गयाहै, जिससे यहां के युवा एवं स्थानीय व्यक्ति भारतसरकार से जुड़ी सभी प्रकार के लाभान्वित होने वाली योजनाओं के बारे में जाने,कार्यक्रमका संचालन पासवान युवा क्लब के सचिव रविंद्र कुमार पासवान ने किया जबकि धन्यवादज्ञापन समाजसेवी पंकज ठाकुर ने किया इस कार्यक्रम में दया शंकर दास,मंटूठाकुर, शैलेंद्र कुमार, जीत कुमार, विवेक कुमार, संदीप कुमार सहित कई युवाओं केसाथ-साथ स्थानीय व्यक्ति मौजूद थे। इस कार्यक्रम में मानव संस्कार के सचिव मुकेशकुमार झा एवं स्वामी विवेकानंद आदर्श युवा क्लब के सचिव मणिकांत ठाकुर ने भी नेहरूयुवा केंद्र की कार्य, योजना एवं योग युवाओं को भारत सरकारसे प्राप्त होने वाले विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारियां प्रदान की

                                              

126
14709 views