
औरंगजेब की कब्र पर बुलडोजर नहीं चला तो उपवास करेंगे : दिनेश फलाहारी
सत्यम् लाइव, 28 फरवरी 25, मथुरा!
आज मथुरा में रूपम टॉकीज पर सनातनियों को जागृत करने वाली छावा मूवी स्कूल के बच्चों को दिखाई गई। सभी सनातनी हिंदू वादियों ने मिलकर बच्चों के साथ यह फिल्म देखी और कृष्ण जन्मभूमि का केस लड़ रहे पक्षकार दिनेश फलाहारी ने हमारे वरिष्ठ पत्रकार नीरज दुबे से कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा आततायियों के अत्याचार को किताबों में नहीं दिखाया गया है। किताबों में उनका महिमा मंडन किया गया है। ऐसे अत्याचारी औरंगजेब की कब्र को हिंदुस्तान में बर्दाश्त नहीं करेंगे। आगे उन्होंने कहा कि औरंगजेब की कब्र पर बुलडोजर चलना चाहिए, यदि बुलडोजर नहीं चलाया तो वह भूख हड़ताल करेंगे। इस मौके पर हिंदू महासभा की जिला अध्यक्ष छाया गौतम ने कहा कि सरकार को औरंगजेब, हुमायूं, बाबर की सड़कों का नाम बदलकर हिंदुस्तान के वीर योद्धाओं के नाम पर लिख करके इतिहास रच देना चाहिए। श्री कृष्ण जन्म भूमि संघर्ष की राष्ट्रीय मंत्री पिंकी द्विवेदी ने कहा कि मुगलों द्वारा हिंदुस्तानियों पर बहुत अत्याचार किया गया और हमारे सनातनियों ने वह सब अत्याचार सहन किया, लेकिन अपना धर्म नहीं बदला। हिंदूवादी विनोद पांडे ने कहा कि मुगलों द्वारा सनातनियों पर अत्याचार हुए लेकिन कांग्रेस सरकार ने हमेशा इनका गुणगान क्यों किया? कांग्रेस सरकार ने हमेशा हिंदुओं से वोट लिया है और मुगल शासकों के वंशजों को वक्फ बोर्ड जैसा भू माफिया बोर्ड बनाकर फायदा पहुंचाया है। इस मौके पर राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पाठक, हिंदूवादी नीरज गौतम, भावना शर्मा, सरोज गोला, छैल बिहारी पांडे, विनोद पांडे सहित अनेक स्कूलों के बच्चे मौजूद थे।
नीरज दुबे
वरिष्ठ पत्रकार
सत्यम् लाइव मीडिया