लावारिस लाश का तुलसी मानव सेवा संस्थान ने किया अंतिम संस्कार
नाथद्वारा नगर के गोविंद चौक स्थित सुंदर विलास कुंड में आज अज्ञात लावारिश लाश का पता चला जिसके बाद नगर की तुलसी सेवा संस्थान के कार्यकताओं ने मिलकर लावारिश लाश का अंतिम क्रिया करम कर मोक्ष धाम पर लावारिश लाश का अंतिम संस्कार करवाया जिसमें सेवा संस्थान की अध्यक्षा रेखा माली ,गीता सालवी,रनीश मारवाड़ी,रघुवीर सिंह झाला ,विक्रम सिंह चौहान,आदि साथ रहे