logo

पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के आक्षेप पर क्या बोलीं देहरा विधायक कमलेश ठाकुर?

पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के आक्षेप पर क्या बोलीं देहरा विधायक कमलेश ठाकुर?
देहरा गोपीपुर,27 फरबरी(विवेक पठानिया):एक शेयर है"चिराग सबके बूझेंगे मुर्शिद, हवा किसी की सगी नहीं होती"।सचमुच अगर सबकी भावना ऐसी हो तो हमारा समाज पूर्ण खुशहाल हो सकता है क्योंकि असल लड़ाई हमारी सोच या विचारों की है।
हाल ही में प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सूक्खू अपनी धर्मपत्नी देहरा विधायक कमलेश ठाकुर व परिजनों सहित महाकुंभ स्थली प्रयागराज पवित्र स्नान करके लौटे हैं ।उनके महाकुंभ स्नान करने के सम्बंध में पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने एक राजनैतिक चुटकी ली थी जो मीडिया की सुर्खी बनी थी।आज जब मुख्यमंत्री महोदय की धर्मपत्नी और देहरा की विधायक कंमलेश ठाकुर देहरा प्रवास पर थीं तो पत्रकार बंधु भी विधायक महोदया से नेता प्रतिपक्ष ठाकुर के कटाक्ष का प्रतियुत्तर जानने को लालायित थे। मगर पत्रकारों ने जब उनसे प्रतिक्रिया जाननी चाही तो उनका जवाब सबको निरुत्तर कर गया कि"मैं सिर्फ एक विधायक हूँ और जिस शाब्दिक वाद प्रतिबाद की बात आप कर रहे हैं इसकी प्रतिक्रिया देने का अधिकार सिर्फ माननीय मुख्यमंत्री व पूर्व मुख्यमंत्री महोदय को ही है क्योंकि यह सी एम व पूर्व सी एम का मामला है और मेरा विधायक के तौर पर कुछ भी कहना उचित नहीं होगा ।सचमुच यह बयान राजनीतिज्ञों के लिए प्रेरणादायक भी है ।

देहरा विधायक कमलेश ठाकुर का फ़ाइल चित्र...

0
222 views