logo

मुक्त आकाश मंच

आज मुक्त आकाश मंच पर बाल उमंग संस्था द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें 15 विद्यालयों के बच्चे आए लगभग 300 बच्चों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया छोटे-छोटे बच्चों ने शानदार प्रस्तुतियां करके अभिभावकों का और पब्लिक का मनमोहन लिया जिसमें अलीगढ़ से पी वी ऑनेस्टी पब्लिक स्कूल क्वारसी शंकर विहार कॉलोनी कृष्णा पब्लिक स्कूल शंकर विहार कॉलोनी इयररिंग्स पब्लिक स्कूल महेंद्र नगर सुंदरलाल सत्यवती इंटर कॉलेज नोहटी
, मॉडर्न आइडियल पब्लिक स्कूल ,सरस्वती शिशु मंदिर आगरा मार्ग ,सी बी गुप्ता मथुरा रोड, जी एस कान्वेंट धनीपुर मंडी एसपी एसएससी धनीपुर मंडी मॉडर्न कन्वेंट महेंद्र नगर पाल रोड न्यू स्टार पब्लिक स्कूल पाल रोड विजय भारती पब्लिक स्कूल मंजूर गाड़ी एन बी प्रेस्टीज मंजूर गड़ी कार्यक्रम का संचालन आपके स्कूलों पप्पू सिंह, ललित सिंह ,कृष्णा सर ,उमेश सर, पूजा अग्रवाल ,अनुपम ,मैडम फ्रीजर गीता मैडम ,शिवानी मैडम, काजल मैडम ,एवं आशु कर रहे मुख्य अतिथि में जनप्रिय संस्था सचिव अटल कुमार रहे

0
212 views