
पुलिस को गुमराह करने वाला रिसोर्ट मैनेजर गिरफ्तार: नशे में डायल 112 पर होटल में देह व्यापार की दी झूठी सूचना
संवाददाता बरेली। बरेली की बारादरी पुलिस ने डायल 112 पर झूठी सूचना देने वाले रिसोर्ट मैनेजर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान शाहजहांपुर के धीमरपुर बंडा निवासी लवप्रीत के रूप में हुई है। वह मिनी बाईपास स्थित एक रिसोर्ट में मैनेजर के पद पर कार्यरत है।
घटना 27 फरवरी की रात की है। आरोपी ने नशे की हालत में डायल 112 पर कॉल करके ग्रीन एप्पल होटल में देह व्यापार होने की झूठी सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। होटल के सभी कमरों की जांच की गई। जांच में पता चला कि केवल दो कमरे ही बुक थे, जिनमें दो व्यक्ति ठहरे हुए थे।
सूचना झूठी निकलने पर पुलिस ने कॉलर की तलाश शुरू की। जांच में पता चला कि आरोपी ने शराब के नशे में जानबूझकर यह झूठी सूचना दी थी। पुलिस ने आरोपी का मेडिकल परीक्षण कराया और धारा 126/135/170 बीएनएसएस के तहत कार्रवाई की। सीओ देवेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार किया है।।आरोपी के ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस ने चेतावनी दी है कि डायल 112 एक आपातकालीन सेवा है, जो लोगों की मदद के लिए बनाई गई है। इसका दुरुपयोग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।