logo

बाबा रामदेव सेवा समिति द्वारा रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन रक्तदान शिविर में हुआ 36 युनिट रक्तदान (रिपोर्ट, राजेश खारडू )


श्री गंगानगर,जरूरतमंद मरीजों को बचाने के लिए शुक्रवार को सूरतगढ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत ढा़बाझालार में बाबा रामदेव सेवा समिति से गायक श्योपतराम पंवार के तत्वावधान में शुक्रवार को रामदेव मंदिर धर्मशाला में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का शुभारम्भ सरस्वती मां की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्वलित कर प्रारम्भ किया गया। बता दें कि मानवता की सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है और रक्तदान सभी दानों में सर्वश्रेष्ठ महादान माना गया है,इस स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में पहली बार रक्तदान करने में महिला शक्ति ने भी मौका नही छोड़ा और बड़ी उत्कृष्ठ के साथ रक्तदान किया। इस शिविर में श्रीमती लाजवंती मेमोरियल हॉस्पिटल ब्लड सेंटर अनूपगढ़ की टीम द्वारा 36 युनिट रक्त संग्रहण किया गया। शिविर का आयोजन सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक जारी रहा। रक्तदान करने वाले महादानियों को श्रीमती लाजवंती मेमोरियल हॉस्पिटल ब्लड सेंटर द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। ब्लड डोनेट करने वाले शिविर में स्वेच्छा से रक्तदान कर महादानी बनने का गौरव हासिल किया। आयोजनकर्ता, सुभाष राजस्थानी,गायक श्योपतराम पंवार व प्रदीप बराड़ ने बताया कि रक्तदान करने से शरीर में किसी तरह की कोई कमजोरी नहीं आती। रक्तदान करने के बाद नया रक्त बनता है और शरीर स्वस्थ रहता है। एक यूनिट रक्तदान चार जरूरतमदों की जिंदगी बचाने में काम आता है। वही इस शिविर के दौरान श्री नानकराम मेमोरियल हॉस्पिटल पीलीबंगा के डॉ. आर.के. सुडा डॉ. महेंद्र कुमार द्वारा कैंप में आने वाले मरीजों के स्वास्थ्य की जांच कर निशुल्क सेवा प्रदान की गई।वहीं इस मौके पर आकाश चौधरी, मानक सिंह बराड़ ,अजय, नितिन, राकेश, प्रदीप बराड़ , सुभाष चन्द्र लोहरा, प्रकाश,सोनू, मुकेश, विनोद, चुन्नीलाल, बिट्टू सिंह,मनिष, रमेश, धर्मेंद्र, सुल्तान, सुनिता, ममता एवं समस्त ग्रामीण मौजूद रहे।

69
21738 views