अग्निशमन विभाग महिला सिपाही के आत्महत्या मामले में विभाग के दो कर्मियों से पूछताछ
आमस :-शेरघाटी में अग्निशमन महिला सिपाही ज्योति के आत्महत्या मामले को लेकर शेरघाटी थाने की पुलिस अग्निशमन विभाग के कृष्ण मुरारी प्रसाद और कर्मी राजेश प्रसाद से पूछताछ कर रही है। मृतका के पति चंदन यादव ने अग्निशमन पदाधिकारी और कर्मी के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। मृतका के पति का आरोप है कि उपरोक्त दोनों कर्मी उसकी पत्नी से पर्सनल काम करवाते थे और एक साजिश के तहत उसकी हत्या की गई है। पति का कहना है वह कभी भी आत्महत्या नहीं कर सकती है। इधर FSLकी टीम भी मौत को संदिग्ध मान रही है। आरोपी अग्निशमन कर्मी राजेश प्रसाद का डेढ़ माह पहले मोतिहारी के अरेराज तबादला हो चुका है और महिला सिपाही की मौत के पहले उससे आधा घंटा फोन पर बात भी हुई थी। इधर अग्निशमन पदाधिकारी कृष्ण मुरारी प्रसाद का कहना है कि मृतका से ड्यूटी कराते थे। इसलिए उसपर झूठा आरोप लगाया जा रहा है। बताते चले की मंगलवार की सुबह महिला सिपाही अपने क्वार्टर में फंदे से लटकती मिली थी। जिसके बाद पुलिस महकमा में अफरा तफरी मच गया था।