भव्य सांस्कृतिक रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ आर्केडिया एकेडमी का वार्षिक उत्सव संपन्न
बूंदी, राजस्थान : 27 फरवरी आर्केडिया अकैडमी स्कूल के वार्षिक उत्सव 2025 का आयोजन गुरुवार रात्रि को भव्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ एक निजी रिसोर्ट में किया गया। आयोजन में निदेशक सुरेंद्र कोठारी मुख्य अतिथि रहे अध्यक्षता प्राचार्य लता कोठारी ने की। दीप प्रज्वलन के साथ सरस्वती व गणेश वंदना से कार्यक्रम की स्वरमयी शुरुआत हुई । नन्हे मुन्ने बालक बालिकाओं ने बड़े ही मनमोहक प्रस्तुतियां दी देश भक्ति गीतों के साथ, हनुमान चालीसा, कश्मीरी नृत्य की छात्राओं द्वारा भव्य प्रस्तुति दी गई। साथ ही पन्नाधाय के बलिदान की कथा को नाटक के रूप में जीवंत प्रस्तुति ने पंडाल को तालियों की गड़गड़ाहट से गुंजित कर दिया। वार्षिक रिपोर्ट भी प्रस्तुत की गई । प्रधानाध्यापिका शिल्पा तिवारी व निर्देशिका सीमा सिंह के निर्देशन में कार्यक्रम का सफल आयोजन हुआ । तनु पारीक व छात्रा पीहू माहेश्वरी कार्यक्रम संचालन किया। निदेशक सुरेंद्र कोठारी व प्राचार्य लता कोठारी आभार प्रकट किया।