logo

आज भारी बरसात के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी, यहाँ बर्फबारी शुरू

उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी, देहरादून, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, नैनीताल तथा चम्पावत जनपदों के अधिकांश स्थानों में तथा हरि‌द्वार एवं उधम सिंह नगर जनपदों के कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा/ बर्फबारी हो सकती है। 2500 मीटर व उससे अधिक ऊँचाई वाले स्थानों में बर्फबारी होने की सम्भावना है।

राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी, पिथोरागढ़ एवं बागेश्वर जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा तथा कुछ जगह (3000 मीटर व उससे अधिक ऊँचाई) भारी बर्फबारी होने देहरादून, नैनीताल, हरि‌द्वार व उधम सिंह नगर जनपद में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने ओलावृष्टि भारी वर्षा होने की सम्भावना है। नैनीताल हरि‌द्वार व उधम सिंह नगर जनपद में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने ओलावृष्टि होने की सम्भावना है। जिसको लेकर आँरेज अलर्ट जारी किया है।

वहीं पौड़ी, चम्पावत एवं अल्मोड़ा जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने / ओलावृष्टि होने की सम्भावना है। जिसको येलो अलर्ट जारी किया है।

103
596 views