logo

आगरा से बड़ी खबर पत्नी के उत्पीड़न से तंग आकर एक शख्स ने की सुसाइड, गले में फंदा डालकर रोते हुए बनाया लाइव वीडियो,

आगरा से बड़ी खबर
पत्नी के उत्पीड़न से तंग आकर एक शख्स ने की सुसाइड,
गले में फंदा डालकर रोते हुए बनाया लाइव वीडियो,
वीडियो में शख्स ने अपनी ही पत्नी को आत्महत्या का बताया जिम्मेदार,
घटना ने बेंगलुरु में ai इंजीनियर की मौत को किया ताजा*
सदर क्षेत्र स्थित डिफेंस कॉलोनी के रहने वाले मानव शर्मा टीसीएस में रिक्रूटमेंट मैनेजर पद पर है कार्यरत,
24 फरवरी को फांसी लगाकर की थी मानव शर्मा ने आत्महत्या,
मानव शर्मा ने रोते हुए बनाया था दर्द भरा वीडियो,*
वीडियो में पहले भी आत्महत्या की कोशिश करने का किया जिक्र,

मृतक के पिता ने थाना सदर में दी तहरीर,

आगरा थाना सदर क्षेत्र के डिफेंस कॉलोनी का मामला

115
5221 views