logo

आम आदमी पार्टी यूथ विंग के पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आदेश शर्मा ने कैग रिपोर्ट पर टिप्पणी करते हुए बताया कि बीजेपी और गोदी मीडिया केजरीवाल को बदनाम करने में जुट गए हैं

कल दिल्ली विधानसभा में स्वास्थ्य सेवाओं की कैग रिपोर्ट पेश की गई
दवाओं कर्मचारियों और डॉक्टरों की कमी का सारा दोष दिल्ली सरकार पर डाल दिया गया
कैग रिपोर्ट ने ये नहीं बताया कि डॉक्टरों नर्सों कर्मचारियों की भर्ती 2015 से LG करता है
दवाओं की सप्लाई भी CPA (central procurement agency) करती है दिल्ली सरकार के सारे हॉस्पिटल में
ये एजेंसी मोदी सरकार के अंदर आती है
इस एजेंसी ने दवाई सप्लाई के काम में पिछले कई साल से अड़ंगे लगा रखे है
डॉक्टरों नर्सों और दूसरे टेस्ट करने वाले स्टाफ की भी भर्ती LG ने रोक रखी है
लेकिन ये बंदा केजरीवाल डरा नहीं । पूरे दस साल लड़ लड़ कर किसी तरह काम करवाता रहा
सारे काम जनता की भलाई के थे
ये बंदा कितना ईमानदार था
इसका सबूत है दिल्ली में बनाए जा रहे 11 बिल्कुल नए हॉस्पिटल बनवा रहा था इन सब हॉस्पिटल का काम मोदी ने पिछले तीन साल से रोक रखा है
कैग को तो सवाल मोदी सरकार से पूछना चाहिए कि आप ने हॉस्पिटल में स्टाफ की भर्ती क्यों रोक रखी है
शराब घोटाले की तरह ये कैग की ये रिपोर्ट भी फर्जी है

13
4287 views
  
1 shares