
आम आदमी पार्टी यूथ विंग के पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आदेश शर्मा ने कैग रिपोर्ट पर टिप्पणी करते हुए बताया कि बीजेपी और गोदी मीडिया केजरीवाल को बदनाम करने में जुट गए हैं
कल दिल्ली विधानसभा में स्वास्थ्य सेवाओं की कैग रिपोर्ट पेश की गई
दवाओं कर्मचारियों और डॉक्टरों की कमी का सारा दोष दिल्ली सरकार पर डाल दिया गया
कैग रिपोर्ट ने ये नहीं बताया कि डॉक्टरों नर्सों कर्मचारियों की भर्ती 2015 से LG करता है
दवाओं की सप्लाई भी CPA (central procurement agency) करती है दिल्ली सरकार के सारे हॉस्पिटल में
ये एजेंसी मोदी सरकार के अंदर आती है
इस एजेंसी ने दवाई सप्लाई के काम में पिछले कई साल से अड़ंगे लगा रखे है
डॉक्टरों नर्सों और दूसरे टेस्ट करने वाले स्टाफ की भी भर्ती LG ने रोक रखी है
लेकिन ये बंदा केजरीवाल डरा नहीं । पूरे दस साल लड़ लड़ कर किसी तरह काम करवाता रहा
सारे काम जनता की भलाई के थे
ये बंदा कितना ईमानदार था
इसका सबूत है दिल्ली में बनाए जा रहे 11 बिल्कुल नए हॉस्पिटल बनवा रहा था इन सब हॉस्पिटल का काम मोदी ने पिछले तीन साल से रोक रखा है
कैग को तो सवाल मोदी सरकार से पूछना चाहिए कि आप ने हॉस्पिटल में स्टाफ की भर्ती क्यों रोक रखी है
शराब घोटाले की तरह ये कैग की ये रिपोर्ट भी फर्जी है