logo

दिल्ली.परिवहन निगम को 60.000 करोड़ का धाटा तो उच्च क्षेर्णी पुरस्कार किसलिए

संवाद दाता AIMI MEDIA
राज्य सड़क परिवहन संध ए एस आर टी यूं द्वारा डी टी सी दिल्ली परिवहन निगम को साल 2023-24 के सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रीय परिचालन के लिए नामांकित किया गया जिसे की 8 मार्च को इंडिया हैबिटेट सेंटर में ए एस आर टी यूं द्वारा डी टी सी को सम्मानित किया जाएगा आपको बता दें कि साल 2022-23 मे पहले दो क्षैणी में मिला था अब इस बार 3 क्षेणी मे जिसमें की यात्रीओ की सुरक्षा व बेहतर परिचालन व अन्य कई कारणों से नामांकित किया गया है अगर नव निर्वाचित दिल्ली मुख्यमंत्री की बात मान भी ली जाए की डी टी सी पर पुरानी सरकार पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल द्वारा डी टी सी को 60.000 करोड़ का धाटा हुआ है तो यह बात भी बिल्कुल नहीं भुलाई जा सकती की 2022-23मे केजरीवाल सरकार थी और यह सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रीय पुरस्कार भी उन्हीं की सरकार द्वारा जनता के हित में लाई गई थी बसों में महिला सुरक्षा बस मार्शलों की नियुक्ति व डी टी सी में बसो की संख्या को बढ़ाना सवाल यह है कि मौजूदा सरकार जनता को क्या संदेश देना चाहती है एक तरफ 60.000 का धाटा या डी टी सी को सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने का क्षेर्य लैना .... फोटो संभार शौशल मिडिया

125
418 views