logo

डॉक्टरों ने नशे में किया मरीज का ऑपरेशन मरीज की मौत, परिजन को पीट कर भागे डॉक्टर

अमेठी के संजय गांधी अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान एक मरीज की मौत हो गई। इसके बाद घर वालों ने जमकर हंगामा किया। डॉक्टर पर शराब के नशे में ऑपरेशन करने का आरोप लगाया। घर वालों की डॉक्टर से हाथापाई भी हुई। इसके बाद मृतक के घर वाले हॉस्पिटल के गेट पर धरना देने लगे और कार्रवाई की मांग पर अड़ गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को शांत कराया।

घटना के बाद से चारों डॉक्टर मौके से फरार हैं। सभी ने अपना मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ कर लिया है। पुलिस ने लापरवाही के आरोप में कॉर्डियोलॉजिस्ट डॉ. सत्येंद्र तिवारी, डॉ. संजय द्विवेदी, डॉ. प्रशांत द्विवेदी और डॉ. अपूर्वा मिश्रा पर FIR दर्ज कर ली। मृतक की पहचान गौरीगंज के मऊ गांव निवासी शिवराम मिश्र (75) के रूप में हुई है।

शिवराम मिश्र के तीन बेटे और एक बेटी है। सभी की शादी हो गई है। मृतक के पोते सूरज मिश्रा ने बताया-कल शाम (बुधवार) हमारे दादाजी को सीने में दर्द हुआ। इस पर हम लोग रात 9.30 बजे उनको मुंशीगंज संजय गांधी अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां मौजूद डॉक्टर संजय द्विवेदी और प्रशांत द्विवेदी ने उनको देखा और जांच कराने को कहा।

हमने उनका ECG और एंजियोग्राफी कराया। रिपोर्ट आने के बाद डॉक्टरों ने डॉ. सत्यम तिवारी को बुलाया। सत्यम तिवारी ने कहा कि इनके सीने में नस में प्रॉब्लम है, ऑपरेशन करना पड़ेगा। उसके बाद 4 डॉक्टरों की टीम दादाजी को ऑपरेशन थिएटर में लेकर चली गई।

दादाजी को जिस समय ऑपरेशन थिएटर में ले गए, उनका बीपी नार्मल था। वह आराम से चल-फिर रहे थे।

ऑपरेशन के दौरान पता नहीं ऐसा क्या हुआ कि डॉक्टरों में अफरा-तफरी मच गई। थोड़ी देर बाद हमें बताया गया कि मरीज की स्थिति बहुत क्रिटिकल हो गई है।रात 1 बजे बताया गया कि मरीज की मौत हो गई सूरज ने बताया- डॉक्टरों ने कहा कि मरीज को आईसीयू में भर्ती करना पड़ेगा। फिर डॉक्टर उनको ICU में लेकर गए। देर रात 1 बजे हमें बताया गया कि उनकी मौत हो गई। जब हमने डॉक्टर से बात की, तो डॉ. संजय द्विवेदी शराब के नशे में थे। उनके मुंह से शराब की बू आ रही थी। नशे में वह हम लोगों से हाथापाई करने लगे।

इसके बाद हम लोगों ने मुंशीगंज पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बीच-बचाव किया। लेकिन इसी बीच डॉ. संजय द्विवेदी भाग गए। अस्पताल प्रशासन की लापरवाही से मरीज की मौत हुई है।

बता दें, डॉ. सत्येंद्र तिवारी संजय गांधी अस्पताल में सीनियर कंसल्टेंट कार्डियोलॉजिस्ट हैं। उनके साथ 3 और डॉक्टर की टीम डॉ. संजय द्विवेदी, डॉ. प्रशांत द्विवेदी और डॉ. अपूर्वा मिश्रा ने ऑपरेशन में शामिल थीं। डॉ. सत्येंद्र तिवारी पर लापरवाही और डॉ. संजय द्विवेदी पर शराब के नशे में ऑपरेशन करने का आरोप लगा है।

1
2459 views