logo

महराजगंज में बहुत ही धूम धाम से मनाया गया शिवरात्रि महोत्सव

महराजगंज में अबकी बार बहुत ही बृहद कार्यक्रम के साथ शिवरात्रि महोत्सव मनाया गया भगवान शिव का बारात नई मठ पसनोली से शुरू हुआ जिसमें पहले घोड़े, झंडे शिव लिंग हाथी, ऊंट, बाराती फिर महाकाल सेवा समिति द्वारा अनेक प्रस्तुति जिसमें महाकाल की सवारी, उजेन डमरू झाकी मंडली, बैंड, उसके बाद जय श्री राम सेवा समिति द्वारा अयोध्या मंदिर स्वरूप जो हर धार्मिक आयोजन में निकलते है वहीं जय श्री राम सेवा समिति रजि सिवान बिहार महराजगंज द्वारा महा शिवरात्रि के अवसर पर श्री रामेश्वरम शिव लिंग का स्वरूप बनाया गया जिसपर श्री राम जी अपने आराध्य देव शिव जी की पूजा करते दिख रहे थे वो झाकी प्रस्तुत किया गया था उसके बाद अनेक कलाकारों द्वारा नृत्य का ट्रॉली प्रोग्राम था जिसमें हजारों लोगों का मन मोह रखा था वहीं झारखंड बैंड अपने पहले से पहचान बना रखी है जिसे देखने के लिए पहले से ही लोग तैयार रहते है वहीं कार्यक्रम के समय पूरा महराजगंज का दुकान बंद कर सभी लोग बारात में शामिल रहते है और बारात के साथ साथ उसके रूट के अनुसार घूमते घूमते श्री बद्री बाबा के मठ पर पहुंचे है जहां स्टेज पर अनेक प्रस्तुति दी जाती है बाहर से आए कलाकारों द्वारा वही भंडारा का आयोजन भी किया जाता है जिसमें लगभग 10000से भी ज्यादा लोग भोजन करते है और रात्रि तक प्रोग्राम को देखते है वहीं जय श्री राम सेवा समिति के सदस्य का एक अलग ही सनातन वेश धारण कर अलग ही रूप में दिख रहे हैं भगवा कुर्ता, धोती, और गमछा और माथे पर त्रिपुंड वही बारात में सुप्रिया जी, सुबोध कुमार सिंह, शक्ति शरण जी, पूर्व विधायक हेमनरायण साह जी , बीजेपी नगर अध्यक्ष अमरजीत सिंह डॉ मृत्युंजय कुमार सीकू, चंदन कुमार, मनीष सिंह, वीरेश पाठक, बलिराम जी, बलि जी, कौशल जी, सूरज जी, उज्वल जी, आंसू, जितेंद्र, शिवम्, पुष्कर,रवि, धर्मेंद्र, धर्मराज जी, आशीष अमन, राजेश अनल, शेखर जी, सोनू तिवारी, राजीव जी, विकी जी आदि मौजूद रहे

34
1072 views