logo

बानाकाटा ग्राम सभा के द्वारा वन अधिकार समिति बोर्ड गढ़ी स्थापना किया गया l

पोटका : पोटका प्रखण्ड के हेंसड़ा पंचायत के अंतर्गत ग्राम बानाकाटा में दिनांक 27-02-2025 को ग्राम सभा मंच झारखण्ड के श्री सोहनलाल कुम्हार, श्री गोपीनाथ घोष, श्री मानिक सरदार, श्री भरत मार्डी के उपस्थिति में वनाधिकार कानून 2006 के तहत सामुदायिक वन संसाधनों का संरक्षण, संवर्धन, पुनर्जीवित और प्रबंधन करने के उद्देश्य से आदिवासी भूमिज सांस्कृतिक परम्परा अनुसार नाच गान के साथ बोर्ड गढ़ी किया गया l इस शुभ अवसर पर ग्राम प्रधान श्री जितेन सरदार, नाया श्री रामकिशन सरदार, देवरी श्री आसी सरदार, ग्राम सभा सचिव श्री फिरोज सरदार, वन अधिकार समिति अध्यक्ष श्री सुदाम सरदार, वन अधिकार समिति सचिव श्री अनुप सरदार, श्री बादल सरदार, श्री काला सरदार, श्री टोटो सरदार, श्री रासबिहारी सरदार, श्रीमती सुमित्रा सरदार, श्रीमती पार्वती सरदार एवं समस्त ग्रामवासीगण उपस्थित थे l

236
5698 views