logo

धूम-धाम से निकली शिव बारात, नगरवासी बने बाराती

चित्रकूट -महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर अद्भुद नजारा देखने को मिला।बुधवार को धूम-धाम से महादेव की बारात निकाली गई।मड़फ़ा पंचमुखी महादेव मंदिर तक नगरवासियों की टोली ढ़ोल-नगाड़ों, घोड़ों के साथ नाचते गाते बाराती बने। बारात मंदिर प्रांगण में बने मंडप में पहुंची।जहां पर बाबा शिव और माता पार्वती का विवाह संपन्न कराया गया। इस दौरान भक्तों के जयकारों से पूरा मंदिर परिसर गूंज उठा। शिव-पार्वती विवाह को देखने के लिए ग्राम पंचायत भगवतपुर कस्बे के साथ ही अन्य गांव के ग्रामीण पहुंचे थे।राजगुरु श्री लक्ष्मणचार्य जी महाराज ने बताया कि महाशिवरात्रि पर हरवर्ष मंडफ़ा महादेव के आशीर्वाद जनमानस के सहयोग से बारात निकली जाती है जिसमें बड़ी संख्या में लोग खुशियों के साथ संलित होते हैं। मुख्य अतिथि स्वाति सिंह भदौरिया जी ने महादेव का रुद्र अभिषेक किया।भक्तों ने इस दौरान शिव बारात और भूतों की टोलियों पर फूलों की बरसात की। महादेव की बारात में क्षेत्र के विभिन्न रास्तों से होते हुए,मडफा मंदिर पहुंची। इस दौरान भक्तों के लिए जगह-जगह भंडारे व ठंडाई की व्यवस्था भी की गई थी।

1
2258 views