logo

स्वच्छ मध्यप्रदेश रील प्रतियोगिता में भाग लेकर स्वच्छता पर रील बनाएं और लाखों के पुरस्कार पाएं

स्वच्छ मध्यप्रदेश रील प्रतियोगिता में भाग लेकर स्वच्छता पर रील बनाएं और लाखों के पुरस्कार पाएं
रील्स के विषय
▶️ गीला सूखा कचरा को अलग-अलग रखना एवं उसका उचित निपटान
▶️ कचरे के दोबारा उपयोग पर रील्स
▶️ खुले में कचरा नहीं फेकना
अभी भाग लें – https://mp.mygov.in/task/swachh-madhya-pradesh-reel-making-contest/

स्वच्छ मध्यप्रदेश रील प्रतियोगिता,
स्वच्छता पर रील बनाएं, लाखों के पुरस्कार पाएं
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत प्रदेश में स्वच्छता एवं उससे जुड़े विषयों पर जागरूकता लाने एवं आमजन को इस अभियान से जोड़ने हेतु "स्वच्छ MP रील प्रतियोगिता" लॉन्च की गई है। प्रतियोगिता के अंतर्गत, दिए गए विषयों एवं थीम पर रील बनाकर प्रदेश के सभी नागरिक हिस्सा ले सकते हैं।
थीम: "कचरा नहीं, यह कंचन है इसे अलग-अलग करें और पैसा कमाऍं"

फॉर्मेट: 30 से 45 सेकंड तक का HD फॉर्मेट में रील्स। (पोट्रेट फोर्मेट)

भाषा: सरल हिन्‍दी, स्‍थानीय भाषा

विषय-प्रदेश के विभिन्न गाँव के लिए वेस्ट मैनेजमेंट पर रील्स बनाना हैं।
जिनके मुख्य विषय हैं:
1) गीला सूखा कचरा को अलग-अलग रखना एवं उसका उचित निपटान
2) कचरे के दोबारा उपयोग पर रील्स
3) खुले में कचरा नहीं फेकना

ऊपर दी गयी थीम एवं विषय पर आधारित रील्स को यूट्यूब एवं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम एवं आधिकारिक स्वच्छ भारत वेबसाइट या पोर्टल जैसे प्लेटफार्म पर अपलोड किया जाएगा।

विडियो रील शेयर करने के लिए अपने वीडियो को Facebook/Youtube/Instagram पर शेयर करें और उसके Link को mp.mygov.in पर सबमिट करें।

पुरस्कार
राज्य स्तरीय पॉच पुरस्कार तथा प्रमाणपत्र और सरकारी अभियानों या राज्य स्तरीय मीडिया आउटलेट में अपने वीडियो दिखाने का अवसर दिया जायेगा।

प्रथम पुरस्कार - ₹2,00,000
द्वितीय पुरस्कार- ₹1,00,000
तृतीय पुरस्कार ₹50,000
सांत्वना पुरस्कार(2)- ₹25,000 (प्रत्येक)

प्रमाण पत्र :
o सभी योग्य प्रविष्टियों के लिए भागीदारी का प्रमाणपत्र दिया जायेगा।
o विजेताओं को विशेष प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे।

कौन भाग ले सकता है?
प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश के छात्रों, युवाओं, प्रोफेशनल्स, ब्लॉगर्स, सामाजिक संगठनों एवं सभी आयु वर्ग के नागरिक भाग ले सकते हैं।

प्रतियोगिता के नियम:
1. प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सभी नागरिक आमंत्रित हैं।
2. रील की अवधि अधिकतम 30 से 45 सेकंड होनी चाहिए।।
3. रील ओरिजिनल होनी चाहिए और हाल ही में बनाई गई हो।
4. विडियो रील शेयर करने के लिए अपने वीडियो को Facebook/Youtube/Instagram पर शेयर करें और उसके Link को mp.mygov.in पर सबमिट करें।
5. रील में म्यूजिक, टेक्स्ट और विज़ुअल इफेक्ट्स का इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन वह सकारात्मक और सभ्य हो।
6. रील के साथ स्थान, तारीख, और एक छोटा विवरण जोड़ना आवश्यक है।
7. रील HD quality की होनी चाहिए
8. प्रतिभागी प्रविष्टि के साथ अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी जरूर लिखें।
9. प्रविष्टियों का चयन विशेषज्ञ पैनल द्वारा किया जायेगा एवं अंतिम निर्णय पैनल का ही मान्य होगा।
10. पुरस्कृत एवं प्राप्त प्रविष्टियों को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग म.प्र.शासन किसी भी रूप में उपयोग करने हेतु स्वतंत्र होगा।
11. प्रचारक लिंक वाली प्रविष्टियां को रद्द कर दिया जाएगा।
12. सभी प्रविष्टियां सिर्फ ऑनलाइन ही स्वीकार की जाएंगी।
13. चयन मानदंड: प्रतियोगिता विषय के लिए रचनात्मक, अभिनव और प्रासंगिक होनी चाहिए।
14. इस प्रतियोगिता से जुड़े सभी प्रतिभागियों को mp.mygov.in पोर्टल पर रजिस्टर्ड होना अनिवार्य है। प्रतिभागी और प्रोफ़ाइल क्रिएटर एक ही होने चाहिए।

मूल्यांकन समिति:

विभाग द्वारा नामांकित विषय विषयों की समिति द्वारा मूल्यांकन किया जाएगा।

16. जजमेंट क्राइटेरिया:

अधिक जनसंख्‍या तक पहॅुच (Reach) : वीडियो सर्वाधिक लोगो तक पहुचाया गया।
रचनात्मकता: वीडियो कितना इनोवेटिव आकर्षक और तकनीकी दृष्टि से उत्‍कृष्‍ट ।
संदेश की स्पष्टता: निर्धारित विषय से सम्बंधित संदेश को कितनी अच्छी तरह से संप्रेषित किया गया ।
सामाजिक प्रभाव: समुदाय में सकारात्मक बदलाव लाने की वीडियो की क्षमता।
थीम का पालन: वीडियो प्रतियोगिता के उद्देश्यों से कितनी निकटता से मेल खाता है ।

• प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी यह सुनिश्चित करें कि:
a) उन्होंने प्रवेश की सभी शर्तों का अनुपालन किया है।
b) उनकी प्रविष्टियां मूल हैं।
c) उनकी प्रविष्टियां किसी भी तीसरे पक्ष की बौद्धिक सम्पदा अधिकारों का उल्लंघन नहीं करती है।

तो अपनी क्रिएटिविटी को उड़ान दें, और अपने गाँवों को स्वच्छ, स्वस्थ और सुंदर बनाने की दिशा में अपनी रील्स के माध्यम से प्रस्तुत करें!

4
3559 views