logo

अब कोरियर के जरिए ड्रग्स की तस्करी की साजिश चल रही है।

गांधीधाम में एक बार फिर कूरियर की आड़ में गांजा तस्करी का पर्दाफाश

गांधीधाम आज, समाचार: गांधीधाम बी-डिवीजन पुलिस ने जीआईडीसी क्षेत्र में ब्लू डार्ट कूरियर सर्विस के कार्यालय में पार्सल की आड़ में मंगवाए गए 14 लाख 6 हजार रुपए कीमत के 140 किलो 600 ग्राम गांजा के साथ बिहार के घनचंदकुमार लखनलाल पंडित को गिरफ्तार किया, जबकि पुलिस ने बताया कि गांधीधाम के करण उर्फ श्याम को अभी गिरफ्तार किया जाना बाकी है।

25
7750 views