
जन्मदिन के अवसर पर रक्तवीरों ने किया अपना रक्त दान।
सेल्फ केयर सोसाइटी गोसपुर, सुपौल के तत्वाधान में समाजसेवी शुभम कुमार मिश्रा के जन्मदिवस के अवसर पर रामनाथ मध्य विद्यालय गोसपुर के प्रांगण में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। समाज में इस तरह की मुहिम चलाकर लोगों को जागरूक करने को लेकर सेल्फ केयर सोसाइटी के संरक्षक शेखर कुमार ने काफी युवाओं से मिलकर तथा सोशल मीडिया के माध्यम से रक्तदान करने हेतु अपील किया। उक्त शिविर में स्वैच्छिक रक्तदान करने हेतु युवाओं में खास उत्साह देखने को मिला। सदर अस्पताल सुपौल के रक्त केंद्र से चंदन सिंह किरण मिश्रा ज्योति जांगिड़ राजा कुमार श्यामानंद व भीमशंकर की संयुक्त टीम ने रक्तवारों के द्वारा दान किए गए रक्त को संग्रहित कर उन्हें समुचित दवा कीट दिया। शिविर में प्रशासनिक सहयोग हेतु करजाइन थाना की टीम ने भी अपना सहयोग दिया। समाजसेवी शुभम कुमार मिश्रा के जन्मदिवस को खास तथा समाज को एक जागरूकता संदेश देने हेतु रक्तदान करने वालों में शुभम मिश्रा, आशुतोष झा, फूलचंद, सन्नीदेव, राकेश, कन्हैया, राजेश, सुजय, सुमन, विक्की, अविनाश, मुन्ना, समीर, ऋषभ, प्रीतम, आशीष कंचन, संजय, मोनू, विजय, नीरज सहित दर्जनों रक्तवारों से अपनी सहभागिता सुनिश्चित किया। इस स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में कुल __21__ यूनिट रक्तदान किया गया। शुभम कुमार मिश्रा ने बताया कि मेरे जन्मदिन को सेल्फ केयर सोसाइटी तथा युवा साथियों के द्वारा एक यादगार लम्हा बनाने के साथ ही समाज को प्रेरित करने हेतु मैं सभी युवाओं व रक्तवारों का आभार व्यक्त करता हूँ। उपस्थित लोगों से उन्होंने अपनी अपील में आग्रह किया कि अपने किसी भी शुभावसर पर इस तरह का खास आयोजन जरूर करें जिसका समुचित लाभ समाज को प्राप्त हो। रामनाथ मध्य विद्यालय के बच्चों के बीच कॉपी कलम बांटकर उन्होंने बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
उक्त अवसर पर योगेंद्र नाथ मिश्रा, स्वपनील ठाकुर, गिरीशचंद्र मिश्रा, मुखिया प्रतिनिधि मो अकलाख, शेखर कुमार, ललन कुमार झा, आशीष झा, विनोद स्वर्णकार, अभिषेक, नवीन, सुमित सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।