सिद्दिकिया इंटर कालेज कोटवारी में कोविड-19 की जाँच
रसड़ा (बलिया)। समीपवर्ती क्षेत्र के सिद्दिकिया इंटर कालेज कोटवारी में जिला विद्यालय निरीक्षक बलिया के निर्देशानुसार कोविड-19 की जाँच शुक्रवार को विद्यालय में समय 11 बजे से 2 बजे तक हुई प्रधनाचार्य स्टाफ सहित कूल 50 छात्र /छात्राओं की हुई।
गौरतलब हो कि इंटर कालेज में स्टाफ सहितकुल 50 छात्र /छात्राओं की जाँच स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रसड़ा की टीम द्वारा विद्यालय के प्रधनाचार्य मयंक शेखर राय व स्टाफ छात्र /छात्राओ का एंटीजन टेस्ट तथा R.TPCR test हुई जिसमें स्टाफ सहित छात्र /छात्राओ कर्मचारियों अध्यापकों की सैम्पल निगेटिव पाए गए।
कोविड -19 के कार्यक्रम में उपस्थित विद्यालय के प्रधनाचार्य मयंक शेखर राय सहायक अध्यापक श्री लल्लन प्रसाद ,गोपाल सिंह ,दीनानाथ तिवारी, राकेश कुमार, कन्हैया शर्मा आदि उपस्थित रहे इस कार्यक्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की टीम में श्री राम तीर्थ (L.T) प्रवीण कुमार सिंह, मंगल कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।