logo

सड़क दुर्घटना में अनुमंडलीय अस्पताल की एएनएम की मौत, शोक सभा कल

रिपोर्ट : जयदीप कुमार सिन्हा

बरही । अपने घर नालंदा से वापस बरही आ रही अनुमंडलीय अस्पताल की 45 वर्षीया एएनएम संजू प्रकाश सिंह का उरवां मोड़ के पास सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. घटना पूर्वाह्न 10 बजे की बताई जाती है. बीपीएम नारायण राम से मिली जानकारी के अनुसार मृतिका 2012 से उपस्वास्थ्य केंद्र बुंडू में पदस्थापित थी तथा रोस्टरवार अनुमंडलीय अस्पताल के प्रसव कक्ष में भी सेवा देती थी. एएनएम छुट्टी पर अपने घर नालंदा (बिहार) गई हुई थी. वह अपने पति सत्येंद्र कुमार सिंह के साथ बाईक से घर से लौट रही थी. इसी क्रम में यह घटना घटी. इस घटना में उनके पति भी घायल हो गए. मृतिका के शव को को चंदवारा पुलिस सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वही घायल पति को बेहतर इलाज के लिए पटना ले जाया गया. मृतिका के दो बच्चे है, दोनो बरही में ही पढ़ रहे है. उन्होंने बताया कि इस दर्दनाक घटना से हम सभी स्तब्ध है. डीएस डॉ प्रकाश ज्ञानी ने घटना के संबंध में कहा कि वह निः शब्द है. डीएस सहित अनुमंडल अस्पताल के सभी चिकित्सको व कर्मियों ने शोक व्यक्त करते हुए मृतात्मा की शांति और मृतिका के पति के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए ईश्वर से कामना किया है. बीपीएम ने बताया कि अस्पताल परिसर में कल शोक सभा आयोजित की गई है.

1174
22392 views