logo

सीतामढ़ी जिला के बनगांव बाजपट्टी से निकल गया भगवान भोलेनाथ का विशाल शोभा यात्रा

हर साल की भांति इस साल भी बनगांव से निकाला गया भगवान भोलेनाथ की विशाल शोभा यात्रा महाशिवरात्रि पूजा समिति के सभी सदस्य के करी मेहनत से ये शोभा यात्रा निकाला जाता है जिसमें मुख्य आकर्षण का केंद्र भगवान भोलेनाथ गले में कोबरा नाग धारण किए रहते हैं साथ में उनके बारात में ब्रह्मा विष्णु इंद्र नारद अघोरी बहुत सारे देवी देवता दैत्य राक्षस भूत बेताल डायन ये सब आकर्षण का केंद्र होता है यह शोभायात्रा सीतामढ़ी जिला में ऐसा माना जाता है कि ऐसा शोभा यात्रा दुर दराज में कही ऐसा नहीं होता है यह बनगांव बाजपट्टी के लिए बड़ी सौभाग्य की बात है बड़े दूर-दूर से लोगों देखने आते हैं भगवान भोलेनाथ की शोभायात्रा बनगांव महादेव स्थान मंदिर से निकलती है और बनगांव ब्रह्मस्थान होते हुए महारानी स्थान होते हुए बाजपट्टी पश्चिम रेलवे घूमती होते हुए बाजपट्टी स्टेट बैंक चौक पैर होते हुए जहां हजारों हजार की भीड़ रहती है देखने के लिए आगे ब्लॉक परिसर तक जाती है जहां भोले शंकर की पूजा अर्चना आरती कर वहां से उनकी विदाई होती है और पुनः बाजपट्टी चौक होते हुए बाजपट्टी रेलवे स्टेशन होते हुए बनगांव में प्रवेश करती है और महादेव स्थान मंदिर पर आती है जहां उनका निरीक्षण कर उनको उसका सम्मानित स्टेज पर बैठाया जाता है और सारी रात विवाह कीर्तन भगवान भोलेनाथ का होता है श्रद्धालु बड़े आनंद से रात भर विवाह का आनंद लेते हैं पूजार्चना करते हैं

0
3990 views