logo

गुरुआ सरकारी हॉस्पिटल में बिचौलियों के सहयोग गलत सुई देने से एक महिला की हुई मौत।

गुरुआ सरकारी हॉस्पिटल में बिचौलियों के सहयोग गलत सुई देने से एक महिला की हुई मौत।
संवाद सूत्र /राष्ट्रीय प्रसार/राजेश कुमार

गुरुआ (गया) गुरुआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक महिला के नसबंदी के उपरांत एक गलत सुई दे देने से महिला की गई जान। आप सभी को बताते चले कि एक महिला जिसका नाम उषा देवी पति गिरधारी यादव घर परसावां उम्र 26 वर्ष के रहने वाली थी। जिसका डॉक्टर तनवीर आलम के द्वारा दिनांक 25 फरवरी 2025 को बंध्याकरण का ऑपरेशन की गई थी।ऑपरेशन के एक दिन बाद तक महिला स्वस्थ होकर घूम फिर रही थी तब ही परसवां गांव के आशा कर्मी क्रांति देवी गुरुआ हॉस्पिटल के डॉक्टर के सहयोग से बाहर से कुछ सुइयां लिखवा कर महिला को डराने लगी और बोलने लगी कि यह सुई सभी ऑपरेशन कराने वाले प्रत्येक मरीजों को लेना पड़ता है जिससे मरीज जल्दी ठीक हो जाती है तब मरीज ने आल्हत में सुई लेने के लिए तैयार हो गई तब ही अस्पताल के स्टॉफ दवा बेचने वाले बिचौलिया के सहयोग से एक मोटा रकम कमाने के दौरान बाहर से सुई मांगा कर सुई दे दिया जिससे उक्त महिला की जान चली गई। महिला की मृत्यु करीब सुबह 7 बजे के पहले ही हो गया था लेकिन हैरान की बात यह है कि जिन जिन कर्मचारी की ड्यूटी सुबह 9 बजे तक था लेकिन सभी स्टॉफ ड्यूटी से गायब थे उनमें से सरिता कुमारी,निर्मला कुमारी और धीरज कुमार ये सब ड्यूटी से नदारत थे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ये भी जानकारियां सामने आई है कि रात में कोई भी अस्पताल के स्टॉफ ड्यूटी पर तैनात नहीं रहते है और कुछ अस्पताल के कर्मी शराब के नशे में धुत रहते है।महिला के दो बेटा और एक बेटी है जिसको खबर मिलने के बाद रो रोकर बुरा हाल है घटना के बाद उग्र लोगो ने रोड जामकर मुआवजा की मांग की जिसके बाद सिविल सर्जन गया ,स्थानीय प्रशासन, गुरुआ मुखिया पति सुरेंद्र यादव ने समझा बुझाकर बॉडी को पोस्मार्टम के लिए उठवाकर पोस्मार्टम के लिए मगध मेडिकल गया के लिए भेज दिया।

221
6785 views