logo

8 मार्च 2025 को फुटबॉल मैदान आदित्यपुर में महिला उद्यमिता दिवस मनाएगी भारतीय स्वराज पार्टी की महिलाएं ।

भारतीय स्वराज पार्टी झारखंड के सरायकेला खरसावां महिला उद्यमिता विभाग की केंद्रीय नेत्री माननीय रोठी देवी ने यह विज्ञप्ति जारी कर अपने प्रदेश और क्षेत्र में सभी महिलाओं से अपील जारी कर कहा है कि सभी महिलाएं 8 मार्च 2025 को महिला उद्यमिता दिवस के रूप में मनाकर अपना योगदान देना है। साथ ही सभी सदस्यों को अपने क्षेत्र की 51 महिलाओं का एक ग्रुप बनाकर MSME स्टार्टअप के लिए 25 लाख रुपए से लेकर 50 लाख रुपए तक के अनुदान और प्रारंभिक ऋण प्राप्त करने का प्रोजेक्ट बनाकर मुख्य मंत्री को ज्ञापन भेजा जाएगा।
अतः आप सभी बहनों से आग्रह है कि अधिक से अधिक संख्या में जमशेदपुर के फुटबॉल मैदान आदित्यपुर में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान देने का निश्चय करें।
साथ ही सभी सदस्यों को दिए गए लिंक के माध्यम से वॉट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर अपने रिपोर्ट भेजिए।
सबको जोहार।
https://chat.whatsapp.com/JWFATcQEg1p8ks0AEDE2E5

34
1792 views