
पर्वतराज की कन्या आदि शक्ति माता पार्वती से भूतभावन भगवान शिव शंकर से हुआ विवाह
महादेव शिव व माता पार्वती का हजारों बारातियों के समक्ष विवाह संपन्न हुआ।
उमेश कन्नौजिया कि रिपोर्ट:
रसड़ा/बलिया: शिवरात्रि के पावन पर्व पर बुधवार को परंपरा के अनुसार शिव बारात गाजे बाजे ढोल नगाड़े बैन्ड बाजा डीजे के साथ श्रीनाथ मठ से निकली, जिसमे मनोहर झांकियां जो मुंसफी चौराहा ,स्टेशन रोड प्यारेलाल चौराहा होते हुए श्री अमली बाबा मंदिर छितौनी पहुंची। जहां विधि विधान व मंत्रोचार व भूत भावन भगवान शिव बाबा भोले नाथ के जयकारों के बीच महादेव शिव व माता पार्वती का हजारों बारातियों के समक्ष विवाह संपन्न हुआ। विवाह के पश्चात शिव बारात का कारवां तहसील परिसर स्थित श्रीराम जानकी मंदिर पहुंची वहां से रेलवे स्टेशन, हनुमान मंदिर होते हुए रसड़ा नगर भ्रमण करते हुए महावीर अखाड़ा पहुंचकर संपन्न हो गई। इस दौरान शिव बारातियों के स्वागत के लिए ठाकुर बाड़ी शिव मंदिर व स्टेशन रोड जगह-जगह जलपान, भांग आदि के साथ बारातियों का खूब स्वागत किया गया। शिव बारात जुलूस का नेतृत्व कन्हैया साहू, वीरेंद्र गुप्ता अंजनी सिंह आदि ने किया। इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर प्रभारी निरीक्षक विपिन सिंह,उत्तरी चौकी इंचार्ज देवेंद्र कुमार बराबर चक्रमण करते रहे। तो वहीं भारी संख्या में पुलिस एवं महिला पुलिस साथ-साथ रहे।