logo

सिंदरी के शिवालयों में महाशिवरात्रि की धूम, शिव बारात का श्रद्धालुओं को इंतजार

सिंदरी: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर सिंदरी के सभी शिवालयों में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं। मंदिरों में हर-हर महादेव के जयकारों से माहौल भक्तिमय बना हुआ है। इसी क्रम में शहरपुरा शिव मंदिर में पूर्व पार्षद व वरिष्ठ भाजपा नेता दिनेश सिंह ने भी जलाभिषेक किया और पूरे सिंदरीवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने कहा कि भगवान भोलेनाथ अपने भक्तों के दुखों का निवारण करने वाले और संकटों को हरने वाले हैं। शिवरात्रि पर्व पर शिव मंदिर श्रद्धालुओं के आस्था का केंद्र बना हुआ है। भक्तजन दिनभर पूजा-अर्चना में लीन रहे और शाम को निकलने वाली शिव बारात को लेकर खासा उत्साह देखा गया। भूत-पिशाचों की टोली के साथ निकलने वाली शिव बारात श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र होगी।

10
4940 views