logo

विजयनगर में छात्रा से दुष्कर्म केस में विरोध जारी: मसूदा बन्द कर सौंपा ज्ञापन, आरोपीयों को फांसी देने की मांग

संवाददाता राकेश जीनगर
मसूदा। कस्बे में मंगलवार को बिजयनगर में नाबालिग छात्राओ के साथ जघन्य अपराध करने को लेकर  कस्बेवासियों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए मसूदा बंद कर आरोपियो को फांसी देने की मांग की।
बिजयनगर में एक समुदाय विशेष के जेहादियों द्वारा नाबालिग छात्राओ को ब्लैकमेल करने एवं उनके साथ जघन्य अपराध को लेकर कस्बेवासियों मे खासा आक्रोश व्याप्त है। मसूदा के समीप ग्राम रामगढ़ सहित आस पास के गांव भी बन्द कर अपना विरोध दर्ज कराया। साथ ही मसूदा कस्बे में सर्व हिन्दू समाज ने कस्बे से रैली के रूप में कस्बेवासी आरोपियो को फांसी देने की मांग का पुरजोर से समर्थन करते हुए मसूदा उपखंड अधिकारी कार्यालय पहुंचे एवं इस कुकृत्य को लेकर अपना गुस्सा प्रकट करते हुए मसूदा उपखंड अधिकारी कुलदीप सिंह शेखावत को मुख्यमंत्री के नाम सौंपे गए ज्ञापन में बताया कि एक समुदाय विशेष के जिहादियो द्वारा किया गया यह कुकृत्य घोर निंदनीय है। साथ ही  इस कुकृत्य में शामिल आरोपियो को फांसी की सजा दिलवाने के साथ साथ आरोपियो के घरो पर बुलडोजर चलवाया जाए। साथ ही ग्रामीणों का कहना है कि यह एक बड़े गिरोह का काम है। इसमें बाहरी फंडिंग और साजिश की आशंका जताई गई है।
इस कुकृत्य मे शामिल सहयोगियो एवं इससे जुडे सभी गुनाहगारों को गिरफ्तार कर सख्त से सख्त कारवाई करवाने की मांग की है।
*मसूदा बंद होने से सुनसान रहा*
कस्बे में बिजयनगर मे नाबालिग छात्राओ के साथ ब्लैकमेलिंग एवं जघन्य अपराध को लेकर सर्व हिन्दू समाज के आह्वान पर कस्बा शांतिपूर्ण बंद रहा। बंद को लेकर दुकानदारो ने स्वेच्छापूर्वक अपने अपने प्रतिष्ठान बंद रख इस घोर जघन्य अपराध को लेकर विरोध दर्ज कराया।

46
3963 views