logo

श्री शंकर इण्टर कॉलेज नानपारा में परीक्षा देकर लौट रहे दो छात्रों का एक्सीडेंट:एक की मौके पर मौत, एक गंभीर रूप से घायल अनिल कुमार वर्मा | नानपारा17 घंटे पहले

नानपारा बहराइच के नवाबगंज में विगत दिनों पूर्व 24/01/2025 को सड़क दुर्घटना में एक छात्र की मौत हो गई। नवाबगंज-नानपारा मुख्य मार्ग पर सद्धूगांव डगरा के पास यह हादसा हुआ। दोनों छात्र जवाहरलाल इंटर कॉलेज नवाबगंज में परीक्षा देने आए थे। परीक्षा के बाद घर लौटते समय उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घायल छात्रों की पहचान फुलवरिया चीनी मिल नानपारा के रहने वाले सोहेल खान (18) और मोहम्मद वाहिद (17) के रूप में हुई।डायल 112 की पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। दोनों घायलों को पहले स्वास्थ्य केंद्र चौगोड़वा नवाबगंज ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। इलाज के दौरान सोहेल खान की मौत हो गई। पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन भी सक्रिय हो गया।

5
3289 views