
बूंदी के हिंडोली पंचायत समिति के ग्राम पंचायत छापरियों का नया गांव मैं पटवार मंडल नहीं होने से पटवारी नहीं बैठते मुख्यालय पर किसानों को हो रही है परेशानी
बून्दी
दबलाना उप तहसील क्षेत्र के छापड़ियो का नया गांव पटवार मंडल का मामला,
राज्य सरकार के राजस्व के मामले मे पटवारी को सख्त निर्देश,
जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा के भी राजस्व मामले मे राजस्व कार्मिकों को सख्त निर्देश,
छापड़ियों का नया गांव किसान नंदलाल नागर ने बताया कि पटवारी की अनुपस्थिति से लोग हुए परेशान,
केंप एवं अन्य विकल्प के माध्यम से वार्षिक कृषि लगान वसूली के आदेश,
छापडीयों का नया गांव पटवार मंडल पर आयोजित होना था कैंप,
स्थानीय पटवारी की अनुपस्थिति के कारण गोठड़ा हल्का पटवार मंडल को दिया चार्ज,
किसानों के लगान वसूली के नोटिस पत्र मे बताएं स्थान पर कैंप आयोजित नहीं होने से नाराज,
कैंप संबंधित पटवार मंडल पर आयोजित नहीं होने से किसान हुए नाराज,
मीडिया को गोठड़ा पटवार मंडल के पटवारी ने बताया कि छापडीयों का नया गांव में पटवार मंडल काफी समय से आवंटित,
मगर गांव में पटवार भवन नहीं होने से कैंप आयोजित नहीं किया जा सकता,
पटवार भवन और समय पर कैंप नहीं लगने से किसानों के करीबन 70% लगान वसूली ही कर पाने में सफलता,