जैनाबाद में 26 फरवरी, महाशिवरात्रि पर रात को जागरण व भंडारा 27 फरवरी को, स्वास्थ्य मंत्री आरती राव रहेंगी मुख्यातिथी।
रेवाड़ी टाइम्स | टीआर. राहुल कुमार :
डहीना | खंड के गांव जैनाबाद के शिव त्रिवेणी धाम मंदिर में शिव भोले का जागरण, संत सम्मेलन व भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। आयोजकों ने बताया कि 26 फरवरी की रात्रि को जागरण होगा व 27 फरवरी की सुबह हवन, भंडारा व संत सम्मेलन होगा। सन्त सम्मेलन महाराज धर्मदास सीहा की सान्निध्य में होगा, जिसमें साधु-संतों का सम्मान किया जाएगा। 27 फरवरी के कार्यक्रम के मुख्यातिथि प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री Arti Singh Rao, विधायक अनिल यादव, पीपीपी को-ऑर्डिनेटर सतीश खोला, जिला पार्षद प्रतिनिधि भुपेंद्र पार्षद जैनाबाद, जिला पार्षद मीनाक्षी, सरपंच भावना यादव व ब्लॉक समिति सदस्य विपिन राव होंगे।
26 फरवरी के जागरण में कलाकार राधिका शर्मा अलवर, मास्टर रइस जींद, दीपा यादव गुरुग्राम, उमेश, हेमन्त शर्मा व अजय कुमार अपने भजनों से कार्यक्रम को भक्तिमय करेंगे।