
गिरफ्तार:केस रफा दफा करने के एवज में मांगे रुपए; एसीबी ने रंगे हाथ पकड़ा केस रफा दफा करने के एवज में मांगे रुपए
जींद में रिश्वत लेते सब इंस्पेक ने रंगे हाथ पकड़ा|जींद
एंटी करप्शन ब्यूरो टीम की गिरफ्त में आरोपी।
हरियाणा के जींद में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने सब इंस्पेक्टर को 3 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू किया है। सब इंस्पेक्टर द्वारा केस रफा दफा करने की एवज में रिश्वत मांगी गई थी।
जींद के पटियाला चौक के पास लोको कालोनी निवासी संदीप ने एसीबी को दी शिकायत में बताया कि उसका उनके पड़ोसियों के साथ झगड़ा हो गया था। पड़ोसी ने उस पर रात को घर में घुसने का आरोप लागते हुए पटियाला चौक पुलिस चौकी में शिकायत दे दी। पटियाला चौक पुलिस चौकी में PSI पवन कुमार ने उन्हें चौकी में बुलाया। यहां केस रफा दफा करने की एवज में पांच हजार रुपए की मांग की।
उन्होंने इतने रुपए देने से मना कर दिया तो पवन कुमार ने तीन हजार रुपए लेने की बात कहकर उन्हें जाने दिया। उसके बाद वह फोन पर रुपए मांगने लगा तो उसने एसीबी को इसकी शिकायत दे दी। शिकायत के आधार पर एसीबी ने रेडिंग पार्टी तैयार की और ड्यूटी मजिस्ट्रेट के तौर पर मार्केटिंग बोर्ड के एसडीओ नितिन कुमार को साथ लेकर शिकायतकर्ता संदीप को रुपए दे दिए।