logo

प्राण प्रतिष्ठा आयोजन के दूसरे दिन मूर्तियों को दिव्य औषधियों से कराया महास्नान ।



मूर्तियों के साथ पूरे क्षेत्र में बाजे गाजे के साथ निकाली शोभायात्रा

महुली सोनभद्र (राकेश कुमार कन्नौजिया)_
दुद्धी विकास खंड के महुली कस्बे में प्राचीन बरगद के पेड़ के नीचे नवनिर्मित मंदिर में चल रहे तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा आयोजन के दूसरे दिन सभी देव मूर्तियों को दिव्य औषधियों से महास्नान कराया गया। इसके पूर्व आचार्य पंडित तेजभान त्रिपाठी एवं सह आचार्य पंडित अमन शास्त्री ने वैदिक मंत्रों के साथ अन्नाधिवास, फलाधिवास, घृताधिवास, मिष्ठानाधिवास, पुष्पाधिवास, द्रव्याधिवास, वस्त्राधिवास आदि अनुष्ठान कराया। सायंकाल मूर्तियों का भव्य श्रृंगार कर उन्हें सुंदर वाहन में बैठाकर पूरे कस्बे में शोभायात्रा निकाली गई। भ्रमण के बाद शय्याधिवास कर देवताओं को शयन कराया गया। प्राण प्रतिष्ठा आयोजन के अध्यक्ष एवं प्रमुख यजमान ग्राम प्रधान अरविंद जायसवाल ने कहा कि बुधवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर सभी मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इस मौके पर पंडित विवेकानंद जी महाराज, रामकेश जायसवाल, शिवदास शर्मा, राजेश शर्मा, भगवानदास कन्नौजिया, जोगेंद्र सिंह, यशवंत शर्मा, महेंद्र जायसवाल, पिंटू जायसवाल, बिहारी लाल सहित अन्य तमाम श्रद्धालु उपस्थित रहे।

167
6473 views