
65 विद्यार्थियों का कन्वोकेशन कार्यक्रम का आयोजन
65 विद्यार्थियों का कनवोकेशन कार्यक्रम का आयोजन।
टपूकड़ा। एसआरएफ फाउंडेशन और श्नाइडर इलेक्ट्रिक फाउंडेशन द्वारा क्षेत्र में चलाए जा रहे संयुक्त कार्यक्रम बेसिक इलेक्ट्रिशियन ट्रेनिंग प्रोग्राम जिसमें पढ़ाई छोड़ चुके युवाओं को इलेक्ट्रिशियन ट्रेड का नि:शुल्क कोर्स कराया जा रहा है उनको कोर्स के साथ साथ रोजगार के अवसर भी मुहैया कराया जा रहे हैं पिछले दो बैच में उत्तीर्ण हुए 65 विद्यार्थियों का कन्वोकेशन उत्सव का आयोजन आज मटीला में किया गया जिसके तहत सभी स्टूडेंट्स को टूल किट और सर्टिफिकेट वितरण किये गए.आज के इस प्रोग्राम में मुख्य अथिति राजू खान मैनेजर भिवाड़ी अग्निशमन केंद्र रहे जिन्होंने विद्यार्थियों को इलेक्ट्रिशियन ट्रेड के बारे में विस्तार से बताया और अपने विचार भी उन्होंने स्टूडेंट्स के साथ साझा किए , प्रोग्राम में विशिष्ट अथितियो के रूप में नवीन ठेकेदार व देवभूमि प्लेसमेंट से महेश मौजूद रहे जिन्होंने एसआरएफ फाउंडेशन द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में करवाए जा रहे कार्यों की सराहना की तथा उन्होंने सेंटर पर होने वाली गतिविधियों के अतिरिक्त अन्य कार्यों जैसे मोबाइल रिपेयरिंग, सोलर पैनल, कंप्यूटर शिक्षा आदि के लिए सुझाव दिए। एसआरएफ कंपनी से ललित कुमार ने विद्यार्थियों से फीडबैक सेशन लिया और नई नई स्किल्स को सीखने के लिए प्रेरित किया।अन्य अतिथियों में एसआरएफ लिमिटेड से एडमिन हेड ललित प्रताप और एसआरएफ फाउंडेशन से प्रोग्राम ऑफिसर देवेंद्र प्रसाद, प्रशिक्षक पिंटू, हबीब, जगदीश व सोनू मौजूद रहें।